यात्रा वृत्त – यात्रा वृत्त क्या है?

YATRA VRAT - LEKHAK, PRAMUKH YATRA VRAT

यात्रा वृत्त

एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की क्रिया यात्रा कहलाती है और जिस रचना में इस यात्रा का वर्णन किया जाता है उसे यात्रा वृत्त कहते हैं। हिन्दी का पहला यात्रा-वृत्त “सरयू पार की यात्रा” है, जिसका का रचनाकाल 1871 ई. है और इसके लेखक “भारतेन्दु हरिश्चन्द्र” हैं।

यात्रा वृत्त के प्रधान उपकरण

यात्रावृत्त विधा के प्रधान उपकरण हैं- स्थानीयता, तथ्यात्मकता, आत्मीयता, वैयक्तिकता, कल्पना प्रवणता और रोचकता। स्पष्टत: प्रथम दो उदाहरण ऐसे हैं जो अन्य विधाओं में सामान्यत: नहीं होते जबकि शेष चार उपकरणों को इसमें भिन्न रूप में प्रयोग में लाया जाता है।

स्थानीयता

स्थानीयता में स्थान विशेष के प्राकृतिक सौन्दर्य, रीति-रिवाज, आचार-विचार, आमोद-प्रमोद, जीवन-दर्शन को लेखक अपने शब्दों में अंकित करता है। यह अंकन विवरणात्मक, भावात्मक, तुलनात्मक आदि किसी भी प्रकार का हो सकता है।

तथ्यात्मकता

तथ्यात्मकता से तात्पर्य यह है कि जिस स्थान का वर्णन लेखक कर रहा है उसके विषय में भी सभी आवश्यक तथ्य पाठक को दे। हाँ, यह तथ्य निर्दिष्टीकरण नीरस न होकर सरस होना चाहिए।

आत्मीयता

आत्मीयता यात्रा-वृत्त आत्मीयता के रंग में रंगा होना चाहिए। उसे पढ़ते समय पाठक को ऐसा प्रतीत होना चाहिए कि लेखक जो कुछ वर्णन कर रहा है, उसमें उसका मन पूरी तरह रमा है, वह मात्र दर्शक या आलोचक होकर नहीं रह गया है।

हँसते निर्झर दहकती भट्टी‘ में इसी तथ्य को स्वीकारते हुए विष्णु प्रभाकर लिखते हैं, “इसमें जानकारी देने का प्रयत्न इतना नहीं जितना अनुभूति का वह चित्र प्रस्तुत करने का है जो मेरे मन पर अंकित हो गया है। इन अर्थों में ये सब चित्र मेरे अपने हैं, कहीं मैं कवि हो उठा हूँ, कहीं दार्शनिक, कहीं आलोचक, कहीं मात्र एक दर्शक।”

वैयक्तिकता

वैयक्तिकता का गुण यों तो प्रायः सभी साहित्यिक विधाओं में प्राप्त होता है पर यात्रावृत्त में इसकी मात्रा अपेक्षाकृत अधिक होती है।

कल्पना प्रवणता

कल्पना प्रवणता इसकी एक अन्य विशेषता है।

रोचकता

यात्रा वृत्त में लेखक का ध्यान रचना को रोचक बनाने की ओर भी रहता है। इसी उद्देश्य से अज्ञेय ने अपनी कृति ‘एक बूंद सहसा उछली’ में वेल्स (इंग्लैण्ड) की विशिष्टताओं तथा वहाँ के काव्य का वर्णन बीस हजार राष्ट्र कवि शीर्षक रचना के माध्यम से किया है तो विष्णु प्रभाकर ने काका कालेलकर तथा गोर्की की पुत्रवधू के मध्य हुए वार्तालाप को समाविष्ट करते हुए अपनी रचना ‘गोर्की इन्स्टीट्यूट‘ को अत्यन्त रोचक रूप प्रदान कर दिया।

प्रमुख यात्रा वृत्त और लेखक

हिन्दी साहित्य में यात्रा वृत्त का निरन्तर प्रवाह भारतेन्दु हरिश्चन्द्र युग से प्रारम्भ होता है। यद्यपि इससे पूर्व गुसाईजी कृत ‘वन यात्रा‘ बल्लभ सम्प्रदायानुयायी श्रीमती जीमनजी माँ विरचित ‘वन यात्रा‘, रामसहाय दास विचरित, ‘वन यात्रा परिक्रमा‘ आदि कतिपय ऐसे ग्रंथ अवश्य मिलते हैं जिनमें सुदूर तीर्थ स्थानों की यात्रा के संकेत दिए गए हैं।

भारतेन्दु ने जो यात्रावृत्त लिखे उनका प्रकाशन 1871 से 1876 तक के ‘कवि वचन सुधा‘ के विभिन्न अंकों में हुआ। सरस्वती, मर्यादा, इंदु आदि पत्रिकाओं ने भी इनके प्रकाशन में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

श्रीधर पाठक, देवी प्रसाद खत्री (बद्रिकाश्रम यात्रा) सत्यदेव परिव्राजक और राहुल सांकृत्यायन (तिब्बत में सवा वर्ष, मेरी यूरोप यात्रा), द्विवेदी युग और छायावाद युग के सफल यात्रा वृत्तकार हैं।

परिव्राजक और सांकृत्यायन के साथ भगवत शरण उपाध्याय (कलकत्ता से पेकिंग), यशपाल, डॉ. नगेन्द्र, अक्षय कुमार जैन, रामधारी सिंह ‘दिनकर’ ने मिलकर छायावादोत्तरकाल में भी इस विधा की प्रगति में अपना पूर्ण सहयोग दिया है और दे रहे हैं।

उदाहरण

# यात्रावृत्त यात्रावृत्तान्तकार
1. सरयू पार की यात्रा, मेंहदावल की यात्रा, लखनऊ की यात्रा, हरिद्वार की यात्रा (1871 ई. से 1879 ई. के बीच) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
2. लंदन यात्रा (1883 ई.) श्रीमती हरदेवी
3. लंदन का यात्री (1884 ई.) भगवान दास वर्मा
4. मेरी पूर्व दिग्यात्रा (1885 ई.), मेरी दक्षिण दिग्यात्रा (1886 ई.) दामोदर शास्त्री
5. ब्रजविनोद (1888 ई.) तोताराम वर्मा
6. रामेश्वरम यात्रा (1893 ई.), बद्रिकाश्रम यात्रा (1902 ई.) देवी प्रसाद खत्री
7. गया यात्रा (1894 ई.) बाल कृष्ण भट्ट
8. विलायत यात्रा (1897 ई.) प्रताप नारायण मिश्र
9. चीन में तेरह मास (1902 ई.) ठाकुर गदाधर सिंह
10. अमरीका दिग्दर्शन (1911 ई.), मेरी कैलाश यात्रा (1915 ई.), अमरीका भ्रमण (1916 ई.), मेरी जर्मन यात्रा (1926 ई.), यूरोप की सुखद स्मृतियां (1937 ई.) अमरीका प्रवास की मेरी अद्भुत कहानी (1937 ई.), मेरी पाँचवी जर्मनी यात्रा स्वामी सत्यदेव परिव्राजक

इन्हें भी पढ़ें- प्रमुख यात्रा वृत्त और लेखक। अन्य हिन्दी साहित्य की विधाएँनाटकएकांकीउपन्यासकहानीआलोचनानिबन्धसंस्मरणरेखाचित्रआत्मकथाजीवनीडायरीयात्रा व्रत्तरिपोर्ताजकविता आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*