सम्प्रेषण की बाधाएँ या समस्याएँ और उनके निराकरण के उपाय

Sampreshan Ki Badhaye Aur Samasya

सम्प्रेषण की बाधाएँ या समस्याएँ

Barriers or Problems of Communication

संचार प्रक्रिया को अप्रभावी या विरूपित करने वाली बाधाओं को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है:-

1. पर्यावरणीय बाधा

विद्यालय के बाहर व्यावसायिक सिनेमा या रेडिया एवं टी.वी. के कार्यक्रम विद्यालय के अन्दर हो रही कक्षा-कक्ष की संचार प्रक्रिया से अधिक मनोरंजक एवं विविध होते हैं। अत: प्रायः विद्यालय के बाहर इन कार्यक्रमों को देखने हेतु विद्यार्थी अपनी कक्षाओं से अनुपस्थित होकर बाहर चले जाते हैं। इसी प्रकार विद्यार्थी अपनी पाठ्य-पुस्तकाएं को पढ़ने की अपेक्षा उपन्यास अथवा कहानी पढ़ने में अधिक रुचि लेते हैं।

2. अत्यधिक मौखिक वार्ता

कक्षा में शिक्षक जब शिक्षण के नाम अत्यधिक वार्ता विषय से हटकर करते हैं तब भी विद्यार्थी की रुचि कम हो जाती है। जो विद्यार्थी भाषा में प्रवीण विषय से हटकर करते हैं तब भी विद्यार्थी की रुचि कम हो जाती है। जो विद्यार्थी भाषा में प्रवीण नहीं होते वे शिक्षक की अतिमौखिकता से कुछ नहीं सीख पाते हैं। अत: शिक्षक को अधिक मौखिक वार्ता की अपेक्षा चित्र, पोस्टर आदि के माध्यम से अपनी बात को समझाना चाहिये।

3. सन्दर्भित भ्रामकता

शिक्षक का शिक्षण प्रक्रिया में अपने विचार, सम्प्रत्यय या प्रक्रिया की व्याख्या करने हेतु प्रयुक्त शब्द कभी-कभी भ्रामकता पैदा करते हैं। शिक्षक द्वारा प्रयुक्त उपयुक्त शब्द विद्यार्थियों को वांछित विचार समझाने में सहायक होते हैं जबकि कभी-कभी भ्रामकता उत्पन्न कर व्यवधान उत्पन्न करते हैं।

उदाहरणार्थगणित का अध्ययन कराते समय शिक्षक यदि इतिहास की गाथाओं का वर्णन करने लगे तो सन्दर्भित प्रसंग में भ्रामकता उत्पन्न होने लगती है।

4. दिवास्वप्न

शिक्षण की संचार प्रक्रिया में अन्य बातों की अपेक्षा दिवास्वप्न भी भ्रामकता उत्पन्न करने वाले होते हैं। यदि कक्षागत संचार प्रक्रिया अरुचिपूर्ण एवं नीरस हो तो विद्यार्थी अपने भूतकालीन या भावी मनोरंजक अनुभव के काल्पनिक विचारों में लीन हो जाते हैं।

5. सीमित बोध

यह एक मनोवैज्ञानिक तथ्य है कि जब विद्यार्थी के सम्मुख शिक्षक द्वारा अनेक तथ्य प्रस्तुत किये जाते हैं, तो वह उनमें से एक या दो तथ्यों को ही ग्रहण कर पाता है।

यदि शिक्षक इसमें देखने एवं सुनने की तकनीकियों का प्रयोग कर शिक्षा द्वारा दिये गये ज्ञान को गृहीत करे तो यह समस्या दूर हो सकती है।

उदाहरणार्थ– जब शिक्षक को अपने विषय का सीमित बोध होता है तब वह विद्यार्थियों को अपने ज्ञान से प्रभावित करने में सक्षम होता है।

6. शारीरिक असुविधा

शिक्षण अधिगम की संचार प्रक्रिया में यदि शारीरिक असुविधा हो रही हो तो भी सम्प्रेषण क्रिया प्रभावित होती है। उदाहरणार्थ-असुविधापूर्ण बैठने की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, शुद्ध वायु का न होना आदि असुविधाओं के कारण भी विद्यार्थी की शिक्षा प्रक्रिया में रुचि एवं ध्यान नहीं रह पाता।

उदाहरणार्थ– कक्षा यदि सीलनयुक्त तथा प्रकाश की कमी वाली है तो विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ने की अपेक्षा बाहर ही अधिक रहेगा।

सम्प्रेषण में होने वाली बाधाओं (समस्याओं) के निराकरण के उपाय

Measures of Overcoming Barriers of Communication

सम्प्रेषण में होने वाली बाधाओं का निराकरण करने के निम्न उपाय हैं:-

1. शारीरिक बाधाओं के निराकरण हेतु

यदि कक्षा में बैठने की व्यवस्था उपयुक्त नहीं है तो उसे व्यवस्थाएँ प्रदान करना, श्रव्यता एवं दृश्यता की उचित व्यवस्था करना, दृश्य एवं श्रव्य बाधाओं को कम करना तथा पर्यावरण सम्बन्धी सुविधाएँ प्रदान होनी चाहिये। इससे सम्प्रेषण प्रभावी बनता है।

2. भाषायी बाधाओं के निराकरण हेतु

शिक्षक को सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिये तथा कक्षा में विषय के अलग वार्ता से बचना चाहिये। चित्रात्मक संकेत चिह्नों के प्रयोग से व्याख्या करनी चाहिये। पाठ संकेत, नोट्स तथा विषय से सम्बन्धित अन्य सन्दर्भ सामग्री भी विद्यार्थियों को बतानी चाहिये। शिक्षक को स्वयं भी पाठ्य सामग्री का पूर्ण अध्ययन करना चाहिये। ताकि सम्प्रेषण प्रभावी तथा ग्राह्य बन सके।

3. मनोवैज्ञानिक बाधाओं के निराकरण हेतु

विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करने के लिये शिक्षक को रोचक रूप में पाठ्य सामग्री को बताना चाहिये तथा उसे अभिप्रेरणा देनी चाहिये। जितना अधिक अध्यापक प्रेरित करेगा विद्यार्थी की अधिगम प्रक्रिया उतनी ही सरल होगी। रोचक श्रव्य तथा दृश्य चित्रों के माध्यम से शिक्षण कराना चाहिये। स्वयं शिक्षक की मनोवैज्ञानिक विचारधारा होनी चाहिये, जो विद्यार्थियों की बुद्धि स्तर को ध्यान में रखकर प्रेरित करे।

4. पृष्ठभूमि सम्बन्धी बाधाओं के निराकरण हेतु

विद्यार्थी की पृष्ठभूमि भी शिक्षक को समझनी चाहिये। उसके परिवार का वातावरण, परिवार की कठिनाइयाँ, माता-पिता का उत्साहित अथवा निरुत्साहित करना आदि भी शिक्षक को समझना आवश्यक है, जिससे वह विद्यार्थी को शिक्षण एवं अधिगम सम्प्रेषण की क्रिया में सहायता प्रदान करे।

इसके लिये शिक्षक को विभिन्न विधियों, स्वयं की बातें अथवा अनुभव से प्रेरित करना, किसी भी वीर एवं साहसी व्यक्ति की कहानी के माध्यम से प्रेरित करना आदि तरीके से भी विद्यार्थी के साथ सम्प्रेषण बनाये रखना चाहिये।

सम्प्रेषण से संबंधित अन्य टॉपिक:- सम्प्रेषण की अवधारणा एवं सम्प्रेषण का अर्थ और परिभाषाएँ, सम्प्रेषण का उद्देश्य, सम्प्रेषण के सिद्धांत, सम्प्रेषण की प्रक्रिया, सम्प्रेषण प्रक्रिया के तत्त्व एवं सम्प्रेषण के माध्यम, सम्प्रेषण का महत्त्व, सम्प्रेषण की प्रकृति एवं विशेषताएँ, सम्प्रेषण कौशल, सम्प्रेषण की विधियाँ, शैक्षिक प्रशासन एवं संगठन में सम्प्रेषण, शैक्षिक सम्प्रेषण, सम्प्रेषण एवं विद्यालय, विद्यालय प्रबन्ध में सम्प्रेषण की उपयोगिता, शिक्षण अधिगम में सम्प्रेषण की उपयोगिता, सम्प्रेषण के प्रकार, कक्षाकक्ष में सम्प्रेषण, सम्प्रेषण प्रक्रिया के तरीके, सम्प्रेषण प्रक्रिया को उपयोगी बनाने के उपाय, सम्प्रेषण प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले घटक या कारक, सम्प्रेषण की रुकावटें, सम्प्रेषण की बाधाएँ या समस्याएँ, शिक्षण अधिगम में प्रभावशाली सम्प्रेषण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*