20+ Best Hindi Rhymes(Poems) for Nursery Kids | शिक्षाप्रद नर्सरी कविताएं

अपने बच्चे की भाषा विकास को बढ़ाने के लिए इस पोस्ट में दीं हुई 20+ Best Hindi Poems (Rhymes) for Nursery Kids को पढ़ें और उन्हें सिखाएं। Poems for Nursery Kids in Hindi के इस संग्रह से उन्हें मनोरंजन और शिक्षा दोनों मिलेगी।

Hindi Rhymes for Nursery Kids: Likhi Hui Hindi Kavita Nursery Ke Bachcho Ke Liye
Poems for Nursery Kids in Hindi: नर्सरी के बच्चों के लिए हिंदी में लिखी हुई कविताएं

आपके बच्चे को कुछ भी नया सिखाने के लिए स्कूल जाने का इंतजार करना आवश्यक नहीं है। अक्सर हम सोचते हैं कि बच्चे स्कूल में ही सब कुछ सीखेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि बच्चे बहुत तेज़ी से चीज़ों को पकड़ते हैं। वे आपको जो कुछ करते हुए देखेंगे, उसे नकल करने का प्रयास करेंगे। इसी वजह से उन्हें कुछ सिखाना अपेक्षाकृत सरल हो जाता है, खासकर जब आप उन्हें किसी मजेदार तरीके से नर्सरी कविता हिंदी में सिखाते हैं, जो उन्हें पसंद आए। अगर आप पहले से ही अपने बच्चे की स्किल्स और विकास को बेहतर बनाने में जुटे हैं और खासकर Best Hindi Rhymes for Nursery Kids ढूंढ रहे हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। इसमें छोटे बच्चों के लिए कुछ मनोरंजक और सरल Nursery Poem in Hindi दी गई हैं, जो न केवल उन्हें आनंद देंगी, बल्कि उनकी भाषा कौशल को भी निखारेंगी। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

Download Pdf: Poems for Nursery Kids in Hindi PDF

1. मछली जल की रानी है

मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ डर जाएगी
बाहर निकालो मर जाएगी

Machhali Jal Ki Rani Hai - Nursery Kids Poem in Hindi

2. नाच मोर का सबको भाता

नाच मोर का सबको भाता,
जब वो पंखो को फैलाता,
कूहूँ -कूहूँ का शोर मचाता,
घूम-घूम कर नाच दिखाता.

Nach Mor Ka Sabko Bhata - Nursery Kids Poem in Hindi

3. चंदा मामा आओ न

चंदा मामा आओ न,
दूध बताशा खाओ ना,
मीठी लोरी गाओ ना,
बिस्तर में सो जाओ ना,
मीठी नींद सुलाओ ना।

Chanda Mama Aao Na - Nursery Kids Poem in Hindi

4. बन्दर की ससुराल

लाठी लेकर बीन बजाता
बंदर जा पहुँचा ससुराल
मैं आया बंदरी को लेने,
कौन बनाए रोटी दाल।

Bandar Ki Sasural - Nursery Kids Poem in Hindi

5. बिल्ली मौसी बड़ी सयानी

बिल्ली मौसी बड़ी सयानी,
सारे घर की प्यारी रानी,
बड़े मजे से दूध पी जाती,
चूहों को है नाच नचाती।

Billi Mausi Badi Sayani - Nursery Kids Poem in Hindi

6. कोयल रानी

कोयल रानी, कोयल रानी
काली काली बड़ी सयानी
किस झरने का पीती पानी
हो गई जिससे मीठी वाणी।

Koyal Rani Koyal Rani - Nursery Kids Poem in Hindi

7. चंदा मामा गोल मटोल

चंदा मामा गोल मटोल
कुछ तो बोल, कुछ तो बोल
कल तै आधे, आज हो गोल
खोल भी दो अब अपनी पोल
रात होते ही तुम आ जाते,
संग साथ सितारे लाते.
लेकिन दिन मैं कहाँ छीप जाते,
कुछ तो बोल, कुछ तो बोल।

Chanda Mama Gol Matol - Nursery Kids Poem in Hindi

8. हुआ सवेरा चिड़िया बोली

हुआ सवेरा चिड़िया बोली,
बच्चों ने तब आँखें खोली।
अच्छे बच्चे मंजन करते,
मंजन करके कुल्ला करते।
कुल्ला करके मुंह को धोते,
मुंह धो करके रोज नहाते
रोज नहा कर खाना खाते
खाना खाकर पढ़ने जाते ।।

Hua Savera Chidiya Boli - Nursery Kids Poem in Hindi

9. हाथी आया

हाथी आया हाथी आया
सूंड हिलाता हाथी आया
चलता फिरता हाथी आया
झूम झूम कर हाथी आया…
कान हिलाता हाथी आया

Hathi Aaya Hathi Aaya - Nursery Kids Poem in Hindi

10. हाथी राजा

हाथी राजा, बहुत बड़े
सूंड उठाकर कहाँ चले,
पूछ हिलाकर कहाँ चले,
मेरे घर भी आओ ना,
मीठे गन्ने खाओ ना,
आओ बैठो कुर्सी पर,
कुर्सी बोली चटर पटर, चटर पटर।

Hathi Raja Kahan Chale - Nursery Kids Poem in Hindi

11. मेरी गुड़िया

मेरी गुड़िया, मेरी गुड़िया
हंसी खुशी की है यह पुड़िया
मैं इसको कपड़े पहनाती
इसको अपने साथ सुलाती
यह है मेरी सखी सहेली
नहीं छोड़ती मुझे अकेली
ना ए ज्यादा बात बनाए
मेरी बात सुनती जाए
गाना इसको रोज सुनाती
लेकिन खाना यह नहीं खाती

Meri Gudiya Meri Gudiya - Nursery Kids Poem in Hindi

12. आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
बन्दर की झोपडी में सो रहे थे,
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे.

Aloo Kachaloo Kahan Gaye The - Nursery Kids Poem in Hindi

13. सुबह सवेरे आती तितली

सुबह सवेरे आती तितली,
फूल फूल पर जाती तितली,
हरदम है मुस्काती तितली,
सबकी मन को भाती तितली

Subah Savere Aati Titli - Nursery Kids Poem in Hindi

14. आज मंगलवार है

आज मंगलवार है,
चूहे को बुखार है,
चूहा गया डॉक्टर के पास,
डॉक्टर ने दी सुई,
चूहा बोला ऊई!

Aaj Mangalvar Hai - Nursery Kids Poem in Hindi

15. एक, दो, तीन, चार

एक, दो, तीन, चार,
आज शनि है कल इतवार।
पाँच, छः, सात, आठ,
याद करूँ मैं अपना पाठ।
इसके आगे नौ और दस,
गिनती हो गई पूरी बस।

Ek Do Teen Chaar - Nursery Kids Poem in Hindi

16. एक कौवा प्यासा था

एक कौवा प्यासा था,
जग में पानी थोड़ा था,
कौवे ने डाले कंकड़,
पानी आया ऊपर,
कौवे ने पिया पानी,
खतम हुई कहानी।

Ek Kauwa Pyasa Tha - Nursery Kids Poem in Hindi

17. नानी माँ ने तोता पाला

नानी माँ ने तोता पाला,
करता दिन भर गड़बड़ झाला,
पिंजरे मे ही दौड़ लगाता,
मिट्ठू-मिट्ठू कहकर गाता,
जाने कब करता आराम,
नाम बताता मिट्ठू राम।

Nani Ma Ne Tota Pala - Nursery Kids Poem in Hindi

18. मम्मी की रोटी गोल-गोल

मम्मी की रोटी गोल-गोल,
पापा का पैसा गोल-गोल,
दादा का चश्मा गोल-गोल,
दादी की बिंदिया गोल-गोल,
ऊपर पंखा गोल-गोल,
नीचे धरती गोल-गोल,
चंदा गोल सूरज गोल,
हम भी गोल तुम भी गोल,
सारी दुनिया गोल-मटोल।

Mammi Ki Roti Gol Gol - Nursery Kids Poem in Hindi

19. बंदर मामा पहन पैजामा

बंदर मामा पहन पैजामा,
दावत खाने आए,
ढीला कुरता, टोपी, जूता,
पहन बहुत इतराए।
रसगुल्ले पर जी ललचाया,
मुँह में रखा गप से खाए,
नरम नरम था, गरम गरम था
जीभ जल गई लप से।
बन्दर मामा रोते-रोते
वापस घर को आए।
फेंकी टोपी, फेंका जूता
रोए और पछताए।

Bandar Mama Pahan Pajama - Nursery Kids Poem in Hindi

20. बिल्ली मौसी बिल्ली मौसी

बिल्ली मौसी बिल्ली मौसी,
कहो कहाँ से आई हो?
कितने चूहे मारे तुमने?
कितने खा कर आई हो?
क्या बताऊं शीला बहन,
आज नहीं कुछ पेट भरा,
एक ही चूहा खाया मैंने,
वो भी बिलकुल सड़ा हुआ।

Billi Mausi Billi Mausi - Nursery Kids Poem in Hindi

21. देखो एक डाकिया आया

देखो एक डाकिया आया,
थैला एक साथ में लाया,
पहनें है वो खाकी कपड़े,
चिट्ठी कई हाथ में पकड़े,

बांट रहा घर-घर में चिट्ठी,
मुझको भी दो लाकर चिट्ठी,
चिट्ठी में संदेशा आया,
शादी में है हमें बुलाया,
शादी में सब जाएंगे हम,
खूब मिठाई खाएंगे हम।

Dekho Ek Dakiya Aaya - Nursery Kids Poem in Hindi

22. दो चूहे थे

दो चूहे थे,
मोटे-मोटे थे,
छोटे-छोटे थे, वो तो खा रहे थे।
बिल्ली ने देख लिया, बोली मैं भी आऊंगी,
ना मौसी ना!
तुम हमे मार डालोगी, पूँछ काट डालोगी,
हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जाएंगे।

Do Chuhe The - Nursery Kids Poem in Hindi

23. आलू बोला मुझको खा लो

आलू बोला मुझको खा लो,
मैं तुमको मोटा कर दूंगा,
पालक बोली मुझको खा लो,
मैं तुमको ताकत दे दूँगी,
गाजर, भिंडी, बैंगन बोले
गोभी, मटर, टमाटर बोले
अगर हमें भी खाओगे,
जल्दी बड़े हो जाओगे।

Aloo Bola Mujhko Khalo - Nursery Kids Poem in Hindi

24. बादल राजा

बादल राजा बादल राजा
जल्दी से तू पानी बरसा जा
नन्हे मुन्हे झुलस रहे है
जल्दी से पानी बरसा जा…
बादल राजा बादल राजा
जल्दी से पानी बरसा जा
धरती की तू प्यास बुझा जा….
बादल राजा जल्दी आजा…..

Badal Raja - Nursery Kids Poem in Hindi

25. गुड़िया रानी

गुड़िया रानी, गुड़िया रानी,
खाती दाना, पीती पानी।
गुड़िया रानी बड़ी सयानी,
करती है बिलकुल मनमानी।
लगती है परियों की रानी,
गुड़िया रानी, गुड़िया रानी।।

Gudiya Rani Badi Sayani - Nursery Kids Poem in Hindi

26. चंदा मामा दूर के

चंदा मामा दूर के, पुए पकाये बूर के
आप खाए थाली में, मुन्ने को दे प्याली में
प्याली गई टूट, मुन्ना गया रूठ
लायेंगे नई प्यालिया, बजा-बजा कर तालियां
मुन्ने को मनाएंगे, दूध मलाई खायेंगे

चंदा मामा दूर के…
उड़नखटोला बैठ के मुन्ना, चंदा के घर जायेगा
तारो के संग आँख मिचोली, खेल के दिल बहलायेगा
खेल कूद से जब मेरे मुन्ने का दिल भर जायेगा
ठुमक-ठुमक मेरा मुन्ना वापस घर को आएगा
चंदा मामा दूर के…

Chanda Mama Door Ke - Nursery Kids Poem in Hindi

27. चंदा मामा छत पर आना (भावना कुमारी)

चंदा मामा चंदा मामा,
कल तुम छत पर आना!
अपने संग चाँदनी लाना
जमकर दूध मलाई खाना
बादल में जा कर छुप जाना।

चन्दा मामा चन्दा मामा,
कल तुम छत पर आना!
साथ हमारे दौड़ लगाना
खेलते हुए जब थक जाना
बादल में जा कर छुप जाना।

चन्दा मामा चन्दा मामा,
कल तुम छत पर आना!
एक कहानी मुझे सुनाना
जब सो जाऊँ नहीं जगाना
बादल में जा कर छुप जाना।

चन्दा मामा चन्दा मामा,
कल तुम छत पर आना!
भले नहीं कुछ भी तुम लाना
मामा का कर्तव्य निभाना
बादल में जा कर छुप जाना।

Chanda Mama Chanda Mama Kal Tum Chhat Par Aana

इस लेख में, हमने छोटे बच्चों के लिए 27 सरल और मजेदार हिंदी कविताओं का संकलन प्रस्तुत किया है। ये कविताएं न केवल बच्चों का मनोरंजन करेंगी बल्कि उनके भाषा कौशल और सीखने की क्षमता को भी विकसित करेंगी। हिंदी भाषा को सरल और रोचक तरीके से सीखने के लिए ये कविताएं एक बेहतरीन साधन हैं। आशा है कि ये कविताएं आपके बच्चे को पसंद आएंगी और उनके सीखने की यात्रा को और भी मजेदार बनाएंगी।


पढ़ें अन्य हिन्दी कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*