आत्म-वास्तवीकरण (Self-Actualization)

Aatm Vastavikaran

मास्लो के वर्गीकरण में सर्वप्रमुख आवश्यकता आत्म-वास्तवीकरण है। प्रथम चार प्रकार की अभावजनीन आवश्यकताओं (Deficit needs) की पूर्ति हो जाने पर आत्म-वास्तवीकरण (Self-Actualization) की आवश्यकता व्यक्ति को अनुप्रेरित करती है। आत्म-वास्तवीकरण मास्लो के वर्गीकरण की सर्वोच्च आवश्यकता है।

इसका तात्पर्य है अपनी व्यक्तिगत प्रकृति के सभी पहलुओं की पूर्ण सन्तुष्टि जिसका अर्थ आत्म प्रकाशन, आत्मानुभूति, आत्मज्ञान तथा आत्माभिव्यक्ति से है। जो व्यक्ति चित्रकारी में रुचि रखता है वह उसमें पूर्णता प्राप्त करने के लिये तनाव अनुभव करता है एवं अधिक सक्रियता से पूर्णता प्राप्त करने की ओर अग्रसर होता है।

प्रत्येक व्यक्ति जीवन की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के पश्चात् स्वज्ञान, स्वप्रकाशन एवं स्वअभिव्यक्ति के प्रति प्रेरित होता है। वह अपनी वैयक्तिकता, विशिष्टता एवं अद्वितीयता की अनुभूति करना चाहता है तथा उसकी अभिव्यक्ति चाहता है।

मास्लो का कहना है कि व्यक्ति जो कुछ हो सकता है उसे अवश्य होना चाहिये अर्थात् प्रकृति ने प्रत्येक व्यक्ति को जो क्षमताएँ, विशिष्टताएँ दी हैं, वह उनकी अभिव्यक्ति करना चाहता है, आन्तरिक अभिक्षमताओं को प्रकाशित करना चाहता है तथा आत्मप्रकाशन करना चाहता है, इसी में उसकी मौलिकता परिलक्षित होती है।

इसके अन्तर्गत व्यक्ति अपनी आन्तरिक जन्मजात क्षमताओं एवं प्रतिभा की अभिव्यक्ति करना चाहता है, जिसके द्वारा वह एकता एवं एकीकरण की अनुभूति करता है।

मास्लो के अनुसार आत्म-वास्तवीकरण एक सतत् प्रक्रिया है इसका कोई अन्त नहीं है। जो व्यक्ति विकास की प्रक्रिया से अभिप्रेरित है, उसे आत्म-वास्तवीकृत (Self-actualized) व्यक्ति कहा गया है।

कभी-कभी आत्म-वास्तवीकरण की प्रक्रिया दुःखदायी भी हो सकती है, व्यक्ति में चिन्ता की भावना उत्पन्न कर सकती है किन्तु वह व्यक्ति को पूर्ण क्षमताओं की अभिव्यक्ति तक अग्रसित करती है। यह सांस्कृतिक एवं आत्म-नियन्त्रण की सीमाओं से स्वतन्त्र है।

प्रथम चार प्रकार की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के पश्चात् भी व्यक्ति सन्तुष्टि की अनुभूति नहीं करता, जब तक वह अपनी मौलिकता या अपनी विशिष्टता का प्रकाशन नहीं करता। यही कारण है कि व्यक्ति आत्म-वास्तवीकरण की ओर अभिप्रेरित होता है।

अभाव आवश्यकताएँ (Deficiency Needs, D-needs)

  1. प्रथम आवश्यकता – शारीरिक आवश्यकता (First Need – Physical Need)
  2. द्वितीय आवश्यकता – सुरक्षा आवश्यकता (Second Need – Safety Need)
  3. तृतीय आवश्यकता – अपनत्व एवं प्यार की आवश्यकता (Third Need – Love and Belongingness)
  4. चतुर्थ आवश्यकता – सम्मान की आवश्यकता (Fourth Need – Esteem Need)