शिक्षण प्रक्रिया के सोपान – Steps of Teaching Process

Shikshan Prakriya Ke Sopan

शिक्षण प्रक्रिया के सोपान (Steps of Teaching Process)

समूची शिक्षण प्रक्रिया के अग्रलिखित तीन सोपान हो सकते हैं-

1. शिक्षण पूर्व चिन्तन एवं तैयारी (Pre-thinking and preparation)

इसके अन्तर्गत निम्नलिखित बातें आती हैं:-

  1. उद्देश्य-निर्धारण (Deciding the objectives),
  2. विषयवस्तु का चयन (यदि पूर्व निर्धारित नहीं है तो) (Deciding the contents, if not pre-decided),
  3. शिक्षण-विधि, युक्तियों तथा तकनीकों का निश्चयन (Deciding the method, devices and techniques of teaching)।

2. वास्तविक शिक्षण (Actual teaching)

इसके अन्तर्गत जो क्रियायें आयेंगी, वे इस प्रकार होंगी:-

  1. कक्षा-व्यवस्था (Classroom management),
  2. पढ़ाने के साथ-साथ कक्षा-प्रेक्षण (Class observation),
  3. उपयुक्त युक्तियों तथा तकनीकों का प्रयोग (Using the appropriate devices and techniques),
  4. आवश्यकतानुसार उपयुक्त पुनर्बलनों (Reinforcements) का प्रयोग।

3. शिक्षणोपरान्त मूल्यांकन (Evaluation after teaching)

इसी को पाठोपरान्त मूल्यांकन अथवा पाठ की पुनरावृत्ति (Recapitulation) भी कह सकते हैं। इसके अन्तर्गत निम्नलिखित क्रियायें आयेंगी:-

  1. उद्देश्य आधारित मूल्यांकन (Objective based teaching),
  2. विषयवस्तु आधारित अवबोध का मूल्यांकन (Evaluating the content based understanding),
  3. व्यवहारत परिवर्तन का परीक्षण (Testing the behavioural change)
  4. भविष्यगत सम्भावित परिवर्तनों पर विचार (Probable changes to be made in future)।

सफल शिक्षण (Successful Teaching)

निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु किसी प्रक्रिया को अपनाना एक बात है तो उसकी प्रभावी क्रियान्विति एक बिल्कुल अलग बात। शिक्षक का शिक्षण तभी प्रभावी एवं सफल हो सकता है जब उसमें वांछित शैक्षणिक गुण एवं कुशलताएँ हों। ये गुण तथा कुशलताएँ हैं:-

1. विस्तृत ज्ञान (Comprehensive knowledge)– (a) विषयवस्तु (Contents) का, (b) विद्यार्थी (Students) का, (c) शिक्षण-विधियाँ (Methods), शिक्षण युक्तियाँ (Devices) तथा शिक्षण तकनीकों (Techniques) का, (d) वातावरण (Environment) का।

2. व्यवहारगत निष्पक्षता (Behavioural impartiality),

3. योजना-कौशल (Planning skill) तथा

4. प्रभावी सम्प्रेषण कौशल (Effective communication skill)

शिक्षण का अर्थ, प्रकृति, विशेषताएँ, सोपान तथा उद्देश्य (Meaning, Nature, Characteristics, Steps and Aims of Teaching):-

  1. शिक्षण (Teaching) – शिक्षण की परिभाषा एवं अर्थ
  2. छात्र, शिक्षक तथा शिक्षण में सम्बन्ध
  3. शिक्षण की प्रकृति
  4. शिक्षण की विशेषताएँ
  5. शिक्षा और शिक्षण में अन्तर
  6. शिक्षण प्रक्रिया – सोपान, द्विध्रुवीय, त्रिध्रुवीय, सफल शिक्षण
  7. शिक्षण प्रक्रिया के सोपान
  8. द्विध्रुवीय अथवा त्रिध्रुवीय शिक्षण
  9. शिक्षण के उद्देश्य – शिक्षण के सामान्य, विशिष्ट उद्देश्यों का वर्गीकरण, निर्धारण और अंतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*