चौर शब्द के रूप (Chor Ke Shabd Roop) – संस्कृत

Chor Shabd

चौर शब्द (दूसरों की वस्तु चुरानेवाला, चोर, thief): चौर शब्द के अकारान्त पुल्लिंग शब्द के शब्द रूप, चौर (Chor or Chaur) शब्द के अंत में “अ” का प्रयोग हुआ इसलिए यह अकारान्त हैं। अतः Chor Shabd के Shabd Roop की तरह चौर जैसे सभी अकारान्त पुल्लिंग शब्दों के शब्द रूप (Shabd Roop) इसी प्रकार बनाते है। चौर शब्द के शब्द रूप संस्कृत में सभी विभक्तियों एवं तीनों वचन में शब्द रूप (Chor Shabd Roop) नीचे दिये गये हैं।

चौर के शब्द रूप – Shabd roop of Chor

विभक्ति एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा चौरः चौरौ चौराः
द्वितीया चौरम् चौरौ चौरान्
तृतीया चौरेण चौराभ्याम् चौरैः
चतुर्थी चौराय चौराभ्याम् चौरेभ्यः
पंचमी चौरात् चौराभ्याम् चौरेभ्यः
षष्ठी चौरस्य चौरयोः चौराणाम्
सप्तमी चौरे चौरयोः चौरेषु
सम्बोधन हे चौर ! हे चौरौ ! हे चौराः !

चौर शब्द का अर्थ/मतलब

चौर शब्द का अर्थ दूसरों की वस्तु चुरानेवाला, चोर, thief होता है। चौर शब्द अकारान्त शब्द है इसका मतलब भी ‘दूसरों की वस्तु चुरानेवाला, चोर, thief’ होता है।

चौर 1 संज्ञा पुं॰ [सं॰]

  • दूसरों की वस्तु चुरानेवाला । चोर । यौ॰—चौकर्म = चोरी ।
  • एक गंध द्रव्य ।
  • चौरपुष्पी । चौरपंचाशिका के रचयिता संस्कृत के एक कवि का नाम ।

चौर 2 पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ चमर]

  • दे॰ ‘चमर’ । उ॰—चौर इले हैं न्याचे पवन चेरी । —दक्खिनी॰, पृ॰ ३० ।

चौर 3 संज्ञा पुं॰ [सं॰ चुण्ड़ा]

  • ताल जिसमें बरसाती पानी बुहत दिन तक रुका रहे । खादर ।

चौर जैसे और महत्वपूर्ण शब्द रूप

उपर्युक्त शब्द रूप चौर शब्द के अकारान्त पुल्लिंग शब्द के शब्द रूप हैं चौर जैसे शब्द रूप (Chor shabd Roop) देखने के लिए Shabd Roop List पर जाएँ।

You may like these posts

होतृ (होता) शब्द के रूप (Hotr Ke Shabd Roop) – संस्कृत

Hotr Shabd होतृ शब्द (होता- यज्ञ में आहुति देनेवाला, मंत्र पढ़कर यज्ञकुंड में हवन की सामग्री डालनेवाला): होतृ शब्द के ऋकारान्त पुल्लिंग शब्द के शब्द रूप, होतृ (Hotr) शब्द के...Read more !

मैत्री शब्द के रूप (Maitree Ke Shabd Roop) – संस्कृत

Maitri Shabd मैत्री शब्द (friendship, मैत्री, स्नेहभाव, सलोखा): मैत्री शब्द के ईकारान्त स्त्रीलिंग शब्द के शब्द रूप, मैत्री (Maitree) शब्द के अंत में ‘ई’ की मात्रा का प्रयोग हुआ इसलिए...Read more !

एकान्त शब्द के रूप – Ekant Ke Shabd Roop – Sanskrit

Ekant Shabd एकान्त शब्द: solitary, एकान्त, एकमात्र, solitude, एकान्त, एकान्त स्थल, एकान्तवास, lonely, दीर्घकालीन, एकान्त, असहाय; अकारांत पुंल्लिंग शब्द; इस प्रकार के सभी अकारांत पुल्लिंग शब्दों के शब्द रूप (Shabd Roop)...Read more !