उपमा और उत्प्रेक्षा
उपमा में उपमेय और उपमान की समानता गुण, धर्म, क्रिया आदि के आधार पर बताई जाती है यथा-
यहां चेहरे (मुख) की तुलना फूलों से कोमलता के कारण की गई है।
उत्प्रेक्षा में उपमेय में उपमान की कल्पना या संभावना की जाती है। यथा-
अन्य अलंकार-युग्म में अंतर
सम्पूर्ण हिन्दी और संस्कृत व्याकरण
- संस्कृत व्याकरण पढ़ने के लिए Sanskrit Vyakaran पर क्लिक करें।
- हिन्दी व्याकरण पढ़ने के लिए Hindi Grammar पर क्लिक करें।