उपमा और उत्प्रेक्षा अलंकार युग्म में अंतर

UPMA AUR UTPREKSHA MEIN ANTAR
उपमा और उत्प्रेक्षा अलंकार युग्म में अंतर

उपमा और उत्प्रेक्षा

उपमा में उपमेय और उपमान की समानता गुण, धर्म, क्रिया आदि के आधार पर बताई जाती है यथा-

फूलों सा चेहरा तेरा

यहां चेहरे (मुख) की तुलना फूलों से कोमलता के कारण की गई है।

उत्प्रेक्षा में उपमेय में उपमान की कल्पना या संभावना की जाती है। यथा-

मुख मानो चन्द्रमा है।

 सम्पूर्ण हिन्दी और संस्कृत व्याकरण

  • संस्कृत व्याकरण पढ़ने के लिए Sanskrit Vyakaran पर क्लिक करें।
  • हिन्दी व्याकरण पढ़ने के लिए Hindi Grammar पर क्लिक करें।