तालु शब्द के रूप (Taalu Ke Shabd Roop) – संस्कृत

Taalu Shabd

तालु शब्द (मुँह के अंदर दाँत और कौवे के बीच का भाग, palate): तालु शब्द के उकारान्त नपुंसकलिंग शब्द के शब्द रूप, तालु (Taalu) शब्द के अंत में “उ” की मात्रा का प्रयोग हुआ इसलिए यह उकारान्त हैं। अतः Taalu Shabd के Shabd Roop की तरह तालु जैसे सभी उकारान्त नपुंसकलिंग शब्दों के शब्द रूप (Shabd Roop) इसी प्रकार बनाते है। तालु शब्द के शब्द रूप संस्कृत में सभी विभक्तियों एवं तीनों वचन में शब्द रूप (Taalu Shabd Roop) नीचे दिये गये हैं।

तालु के शब्द रूप – Shabd roop of Taalu

विभक्ति एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा तालु तालुनी तालूनि
द्वितीया तालु तालुनी तालूनि
तृतीया तालुना तालुभ्याम् तालुभिः
चतुर्थी तालुने तालुभ्याम् तालुभ्यः
पंचमी तालुनः तालुभ्याम् तालुभ्यः
षष्ठी तालुनः तालुनोः तालूनाम्
सप्तमी तालुनि तालुनोः तालुषु
सम्बोधन हे तालो ! हे तालु ! हे तालूनि !

तालु शब्द का अर्थ/मतलब

तालु शब्द का अर्थ मुँह के अंदर दाँत और कौवे के बीच का भाग, palate होता है। तालु शब्द उकारान्त शब्द है इसका मतलब भी ‘मुँह के अंदर दाँत और कौवे के बीच का भाग, palate’ होता है।

तालु जैसे और महत्वपूर्ण शब्द रूप

उपर्युक्त शब्द रूप तालु शब्द के उकारान्त नपुंसकलिंग शब्द के शब्द रूप हैं तालु जैसे शब्द रूप (Taalu shabd Roop) देखने के लिए Shabd Roop List पर जाएँ।

1 Comment

  1. I am very very happy to use mycoaching.in and am satisfied. I hope I shall take help of this often.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *