बालिका शब्द के रूप – Balika ke shabd roop – Sanskrit

Balika Shabd

बालिका शब्द (Balika Shabd): आकारान्त स्त्रील्लिंग संज्ञा, सभी आकारान्त स्त्रील्लिंग संज्ञापदों के शब्द रूप इसी प्रकार बनाते है। जैसे- अयोध्या, गायिका, आज्ञा, गीता, लता, कक्षा, कन्या, रमा, अहिंसा, निशा, माला, उमा, जरा, अवस्था, अध्यापिका, अम्बा, बाला, अजा, क्रीडा, कृपा, सीता, नासिका, गोपिका, कोकिला, राधा, इच्छा, कविता, कला, क्षमा, इत्यादि आकारान्त स्त्रीलिंग संज्ञा शब्द है।

बालिका के शब्द रूप – Balika Shabd Roop Sanskrit

विभक्ति एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा बालिका बालिके बालिकाः
द्वितीया बलिकाम् बालिके बालिकाः
तृतीया बालिकया बलिकाभ्याम् बालिकाभिः
चतुर्थी बलिकायै बलिकाभ्याम् बालिकाभ्यः
पंचमी बालिकायाः बलिकाभ्याम् बालिकाभ्यः
षष्ठी बालिकायाः बालिकयोः बालिकानाम्
सप्तमी बालिकायाम् बालिकयोः बालिकासु
सम्बोधन हे बालिके ! हे बालिके ! हे बालिकाः !

Balika Shabd Roop हिंदी अर्थ के साथ

विभक्ति एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा बालिका
एक बालिका ने , या बालिका ने
बालिके
दो बालिका ने
बालिकाः
अनेक बालिका ने
द्वितीया बालिकाम्
एक बालिका को या बालिका को
बालिके
दो बालिका को
बालिकाः
अनेक बालिका को
तृतीया बालिकया
एक बालिका से , एक बालिका के द्वारा या बालिका से , बालिका के द्वारा
बालिकाभ्याम्
दो बालिका से , दो बालिका के द्वारा
बालिकाभि:
अनेक बालिका से , अनेक बालिका के द्वारा
चतुर्थी बालिकायै
एक बालिका के लिए या बालिका के लिए
बालिकाभ्याम्
दो बालिका के लिए
बालिकाभ्यः
अनेक बालिका के लिए
पंचमी बालिकायाः
एक बालिका से या बालिका से
बालिकाभ्याम्
दो बालिका से
बालिकाभ्यः
अनेक बालिका से
षष्ठी बालिकायाः
एक बालिका की या बालिका की
बालिकयो:
दो बालिका की
बालिकानाम्
अनेक बालिका की
सप्तमी बालिकायाम्
एक बालिका में , एक बालिका पर या बालिका में , बालिका पर
बालिकयो:
दो बालिका में , दो बालिका पर
बालिकासु
अनेक बालिका में, अनेक बालिका पर

बालिका शब्द के संस्कृत वाक्य और उनके हिंदी अनुवाद

  • बालिका पठति। → बालिका पढ़ती है।
  • बालिके गच्छ। → हे बालिके! जाओ।
  • बालिकाः गायन्ति। → बालिकाएँ गा रही हैं।
  • बालिकाम् शिक्षकः शिक्षयति। → शिक्षक बालिका को सिखाता है।
  • बालिकाभ्याम् क्रीडनकम् अस्ति। → दो बालिकाओं के पास खिलौना है।
  • बालिकाभिः उद्यानम् शोभते। → बालिकाओं से उद्यान सुंदर लगता है।
  • गुरुः बालिकायै ज्ञानं ददाति। → गुरु बालिका को ज्ञान देता है।
  • बालिकायाः पुस्तकम् अस्ति। → बालिका की पुस्तक है।
  • बालिकायाम् श्रद्धा आवश्यकम्। → बालिका में श्रद्धा आवश्यक है।
  • हे बालिकाः! पाठं पठन्तु। → हे बालिकाओं! पाठ पढ़ो।

बालिका शब्द रूप याद करने की ट्रिक

बालिका शब्द का रूप याद करने के लिए हमें इसकी अंतिम ध्वनियों का ध्यान रखना होगा। प्रथमा और द्वितीया विभक्ति में एकवचन में “आ”, द्विवचन में “ए” और बहुवचन में “आः” आता है, जिससे हमें इसे आसानी से याद किया जा सकता है, जैसे बालिका, बालिके, बालिकाःतृतीया, चतुर्थी और पंचमी विभक्ति में एकवचन में “या”, द्विवचन में “अभ्याम्” और बहुवचन में “अभिः” या “अभ्यः” आता है, जिससे यह क्रमबद्ध रूप से याद रखा जा सकता है, जैसे बालिकया, बालिकाभ्याम्, बालिकाभिःषष्ठी और सप्तमी विभक्ति में एकवचन में “याः”, द्विवचन में “योः” और बहुवचन में “नाम्” या “सु” आता है, जैसे बालिकायाः, बालिकयोः, बालिकासुसम्बोधन में केवल “हे” जोड़कर इसे सीधा बोला जाता है, जैसे हे बालिके! हे बालिकाः!। अगर इन रूपों को किसी गाने या तुकबंदी में ढालकर बोला जाए, तो यह और भी आसानी से याद हो सकता है।

अन्य महत्वपूर्ण शब्द रूप

Shabd roop of Balika

Balika ke roop - Shabd Roop - Sanskrit

अकारांत पुल्लिंग संज्ञा शब्दों के शब्द रूप:

अकारान्त नपुंसकलिंग शब्दों के शब्द रूप:

आकारान्त स्त्रीलिंग संज्ञा शब्दों के शब्द रूप:

इकारांत पुंल्लिंग संज्ञा शब्दों के शब्द रूप:

इकारांत स्त्रीलिंग संज्ञा शब्दों के शब्द रूप:

ईकारान्त स्त्रीलिंग संज्ञा शब्दों के शब्द रूप:

उकारान्त पुंल्लिंग संज्ञा शब्दों के शब्द रूप:

संस्कृत में सर्वनाम शब्दों के शब्द रूप:

हमें पूर्ण विश्वास है कि आपको ये 'बालिका शब्द रूप' समझ आ गए होंगे। अन्य किसी प्रश्न या समस्या के लिए कमेन्ट बॉक्स में बताएं। ऐसे ही संस्कृत व्याकरण के अन्य लेख पढ़ने के लिए माई कोचिंग पर बनें रहें। धन्यवाद!

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*