सुती शब्द के रूप (Suti Ke Shabd Roop) – संस्कृत

Suti Shabd

सुती शब्द (वह जो पुत्र की इच्छा करता हो, वह जिसे पुत्र हो, पुत्रवाला ): सुती शब्द के ईकारान्त पुल्लिंग शब्द के शब्द रूप, सुती (Suti) शब्द के अंत में ‘ई’ की मात्रा का प्रयोग हुआ इसलिए यह ईकारान्त हैं। अतः Suti Shabd के Shabd Roop की तरह सुती जैसे सभी ईकारान्त पुल्लिंग शब्दों के शब्द रूप (Shabd Roop) इसी प्रकार बनाते है। सुती शब्द के शब्द रूप संस्कृत में सभी विभक्तियों एवं तीनों वचन में शब्द रूप (Suti Shabd Roop) नीचे दिये गये हैं।

सुती के शब्द रूप – Shabd roop of Suti

विभक्ति एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा सुतीः सुत्यौ सुत्यः
द्वितीया सुत्यम् सुत्यौ सुत्यः
तृतीया सुत्या सुतीभ्याम् सुतीभिः
चतुर्थी सुत्ये सुतीभ्याम् सुतीभ्यः
पंचमी सुत्युः सुतीभ्याम् सुतीभ्यः
षष्ठी सुत्युः सुत्योः सुत्याम्
सप्तमी सुत्यि सुत्योः सुतीषु
सम्बोधन हे सुतीः ! हे सुत्यौ ! हे सुत्यः !

सुती शब्द का अर्थ/मतलब

सुती शब्द का अर्थ वह जो पुत्र की इच्छा करता हो, वह जिसे पुत्र हो, पुत्रवाला होता है। सुती शब्द ईकारान्त शब्द है इसका मतलब भी ‘वह जो पुत्र की इच्छा करता हो, वह जिसे पुत्र हो, पुत्रवाला ‘ होता है।

सुती जैसे और महत्वपूर्ण शब्द रूप

उपर्युक्त शब्द रूप सुती शब्द के ईकारान्त पुल्लिंग शब्द के शब्द रूप हैं सुती जैसे शब्द रूप (Suti shabd Roop) देखने के लिए Shabd Roop List पर जाएँ।

संस्कृत में धातु रूप देखने के लिए Dhatu Roop पर क्लिक करें और नाम धातु रूप देखने के लिए Nam Dhatu Roop पर जायें।

You may like these posts

पुर् शब्द के रूप (Pur Ke Shabd Roop) – संस्कृत

Pur Shabd पुर् शब्द (पूर्ण, भरा हुआ, पुर): पुर् शब्द के रकारान्त स्त्रीलिंग शब्द के शब्द रूप, पुर् (Pur) शब्द के अंत में ‘र्’ की मात्रा का प्रयोग हुआ इसलिए...Read more !

प्रत्यच् शब्द के रूप – Pratyach Ke Roop, Shabd Roop – Sanskrit

Pratyach Shabd प्रत्यच् शब्द (पश्चिम दिशा, West): चकारांत पुंल्लिंग शब्द , इस प्रकार के सभी चकारांत पुल्लिंग शब्दों के शब्द रूप (Shabd Roop) इसी प्रकार बनाते है। जैसे- जलमुच् (मेघ...Read more !

असि शब्द के रूप (Asi Ke Shabd Roop) – संस्कृत

Asi Shabd असि शब्द (तलवार, खङ्ग, श्वास): असि शब्द के इकारांत पुल्लिंग शब्द के शब्द रूप, असि (Asi) शब्द के अंत में “इ” की मात्रा का प्रयोग हुआ इसलिए यह...Read more !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *