होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि भावनाओं को व्यक्त करने का एक खूबसूरत जरिया भी है। Holi Shayari in Hindi के माध्यम से आप अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को अनोखे अंदाज में होली की शुभकामनाएँ दे सकते हैं। शायरी के रंग भले ही शब्दों से सजे होते हैं, लेकिन इनका असर दिलों तक जाता है। होली का यह त्योहार दोस्ती, प्रेम, मस्ती और उल्लास से भरा होता है, जिसे खास बनाने के लिए होली पर शायरी (Holi Par Shayari) सबसे बेहतरीन तरीका है। अगर आप भी अपने रिश्तों में रंग घोलना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि यहाँ आपको मिलेगी होली की बेहतरीन शायरी कलेक्शन, जिसे पढ़कर आप होली का मजा दोगुना कर सकते हैं।
Holi Shayari in Hindi | होली पर शायरी
Holi Shayari in Hindi के जरिए आप होली से जुड़ी शायरी लिखने और पढ़ने का आनंद ले सकते हैं। प्रस्तुत हैं कुछ बेहतरीन Holi Shayari in Hindi:
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
~ प्रिया शर्मा
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक।
~ प्रिया शर्मा
इश्क़ की इक रंगीन सदा पर बरसे रंग
रंग हो मजनूँ और लैला पर बरसे रंग।
~ स्वप्निल तिवारी
तेरे गालों पे जब गुलाल लगा
ये जहाँ मुझ को लाल लाल लगा।
~ नासिर अमरोहवी
दोस्तों के लिए होली शायरी | Holi Par Shayari
ये रंग न जानते जात न भाषा, सब पर बरसाएं खुशियों की आशा! 🌸 होली की शायरी पढ़कर आप अपने दोस्तों के साथ इस त्योहार को एक नए अंदाज में मना सकते हैं। इसके अलावा, होली पर दोस्तों के लिए खास शायरी कुछ इस प्रकार है:
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी!
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
रंगों के त्योहार में भरें ख़ुशी के रंग,
हर दरवाजे पर बजे होली की मृदंग,
ये होली बीते आपकी…आपके चाहने वालों के संग।
गुलाबी ठंडक में आया
होली का त्योहार,
रंगों की बारात चली है
खुशियों की आई बहार।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार..
खूब शुभ हो होली का त्योहार
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
रंगों के पर्व में सभी रंगों की हो भरमार
रंगबिरंगी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली बहुत मुबारक हो मेरे प्यार।
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं, जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है।
होली शायरी 2 लाइन | Holi Shayari 2 Line
होली पर दोस्तों के लिए शायरी (Holi Par Shayari) पढ़कर आप अपने मित्रों संग इस त्योहार को अनोखे अंदाज में मना सकते हैं। होली शायरी 2 लाइन आपके जश्न की खुशी को और बढ़ा देंगी। प्रस्तुत हैं कुछ खास 2 लाइन होली शायरी:
गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो
मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में।
~ भारतेंदु हरिश्चंद्र
मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के
हम से तुम कुछ माँगने आओ बहाने फाग के।
~ मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
उस की तस्वीर की बलाएँ लीं
कर के ये एहतिमाम रंग खुले।
~ असलम राशिद
दिखलाएँ किस मज़े से अब के बहार होली
खेले हैं सब जम्अ’ हो क्या गुल-एज़ार होली।
~ लुत्फ़ुन्निसा इम्तियाज़
चले भी आओ भुला कर सभी गिले-शिकवे
बरसना चाहिए होली के दिन विसाल का रंग।
~ अज़हर इक़बाल
शब जो होली की है मिलने को तिरे मुखड़े से जान
चाँद और तारे लिए फिरते हैं अफ़्शाँ हाथ में।
~ मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
होली पर शेर
होली से संबंधित शेर होली के विभिन्न रंगों से सुसज्जित है। इसे पढ़िए और सभी को भेजिए-
मुँह पर नक़ाब-ए-ज़र्द हर इक ज़ुल्फ़ पर गुलाल
होली की शाम ही तो सहर है बसंत की।
~ लाला माधव राम जौहर
सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका
बिन होली खेले ही साजन भीग गया।
~ मुसव्विर सब्ज़वारी
ग़ैर से खेली है होली यार ने
डाले मुझ पर दीदा-ए-ख़ूँ-बार रंग।
~ इमाम बख़्श नासिख़
अब की होली में रहा बे-कार रंग
और ही लाया फ़िराक़-ए-यार रंग।
~ इमाम बख़्श नासिख़
होली के अब बहाने छिड़का है रंग किस ने
नाम-ए-ख़ुदा तुझ ऊपर इस आन अजब समाँ है।
~ शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
डाल कर ग़ुंचों की मुँदरी शाख़-ए-गुल के कान में
अब के होली में बनाना गुल को जोगन ऐ सबा।
~ मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
लब-ए-दरिया पे देख आ कर तमाशा आज होली का
भँवर काले के दफ़ बाजे है मौज ऐ यार पानी में।
~ शाह नसीर
होली पर अनमोल विचार | Holi Quotes in Hindi
Quotes on Holi in Hindi के माध्यम से आप अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों की शुभकामनाएं भेज सकते हैं, Happy Holi Wishes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:
खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोडा थोडा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग !
त्योहार है ये खुशियों का
जब सारे रंग खिलते हैं
उल्लास और उमंग से सब संग मिलते हैं
निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
होली की शुभकामनाएँ और मैसेज
Wishes on Holi in Hindi के माध्यम से आप अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों की शुभकामनाएं भेज सकते हैं, Happy Holi Wishes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
🌸🎨✨ आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 💖🎊🌈
इस रंगों भरे त्योहार पर खुशियों की बरसात हो, प्रेम और उमंग से आपका जीवन महक उठे!
🥳🔥💐 हैप्पी होली! 🏵️🌿💛