पद्य शब्द के रूप (Pady Ke Shabd Roop) – संस्कृत

Pady Shabd

पद्य शब्द (verse, कविता, पद्य, छंद): पद्य शब्द के अकारान्त नपुंसकलिंग शब्द के शब्द रूप, पद्य (Padya) शब्द के अंत में ‘अ’ का प्रयोग हुआ इसलिए यह अकारान्त हैं। अतः Pady Shabd के Shabd Roop की तरह पद्य जैसे सभी अकारान्त नपुंसकलिंग शब्दों के शब्द रूप (Shabd Roop) इसी प्रकार बनाते है। पद्य शब्द के शब्द रूप संस्कृत में सभी विभक्तियों एवं तीनों वचन में शब्द रूप (Pady Shabd Roop) नीचे दिये गये हैं।

पद्य के शब्द रूप – Shabd roop of Pady

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमापद्यम्पद्येपद्यानि
द्वितीयापद्यम्पद्येपद्यानि
तृतीयापद्येनपद्याभ्याम्पद्यैः
चतुर्थीपद्यायपद्याभ्याम्पद्येभ्यः
पंचमीपद्यात्पद्याभ्याम्पद्येभ्यः
षष्ठीपद्यस्यपद्ययोःपद्यानाम्
सप्तमीपद्येपद्ययोःपद्येषु
सम्बोधनहे पद्यम् !हे पद्ये !हे पद्यानि !

पद्य शब्द का अर्थ/मतलब

पद्य शब्द का अर्थ verse, कविता, पद्य, छंद होता है। पद्य शब्द अकारान्त शब्द है इसका मतलब भी ‘verse, कविता, पद्य, छंद’ होता है।

पद्य 1 वि॰ [सं॰]

  • पद या पैर संबंधी । जिसका संबंध पैरों सें हो
  • जिसमें कविता के पद या चरण हों ।

पद्य 2 संज्ञा पुं॰ [सं॰]

  • पिंगल के नियमों के अनुसार नियमित मात्रा वा वर्ण का चार चरणोंवाला छंद । कविता । गद्य का उलटा ।
  • शुद्र, जिनकी उत्पत्ति ब्रह्मा के चरणों से मानी जाती है ।
  • शठता ।
  • नातिशुष्क कर्दम । कीचड़ जो एकदम सूखा न हो (को॰) ।

पद्य जैसे और महत्वपूर्ण शब्द रूप

उपर्युक्त शब्द रूप पद्य शब्द के अकारान्त नपुंसकलिंग शब्द के शब्द रूप हैं पद्य जैसे शब्द रूप (Pady shabd Roop) देखने के लिए Shabd Roop List पर जाएँ।

संस्कृत में धातु रूप देखने के लिए Dhatu Roop पर क्लिक करें और नाम धातु रूप देखने के लिए Nam Dhatu Roop पर जायें।