बड़ा महत्व है एक बार पढ़ के तो देखो
खुशी में ताली का——बड़ा महत्व है
मोहब्ब्त में शाम का——-बड़ा महत्व है
रसोई में आटा का—–बड़ा महत्व है
परिंदों में दाने का—–बड़ा महत्व है
दीवानो में हसरत का——बड़ा महत्व है
शादी में फेरे का——बड़ा महत्व है
दूरसंचार में नेट का—–बड़ा महत्व है
प्यार में इशारों का——बड़ा महत्व है
परीक्षा में नकल का—–बड़ा महत्व है
दूध में मलाई का —–बड़ा महत्व है
श्रृंगार में चोली का—–बड़ा महत्व है
रसोई में चूल्हे का——-बड़ा महत्व है
बोलने में तालू का——-बड़ा महत्व है
लंका में रावन का——-बड़ा महत्व है
मकान में दीवार का—–बड़ा महत्व है
स्टेशन में कूली का——बड़ा महत्व है
रसोई में छूरी का —-बड़ा महत्व है
LAST ONE –
WhatsApp पर आपका—- बड़ा महत्व है
=> कैसा लगा महत्व दोस्तों !