UPTET 2019 Sanskrit Syllabus
UPTET उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। जिसकी पाठ्यवस्तु मे संस्कृत भी एक विषय होता है। अधिकतर अभ्यर्थी संस्कृत के सिलैबस के लिए बड़े ही कशमकश मे रहते है इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है संस्कृत व्याकरण का विस्त्रत पाठ्यक्रम। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं ( पेपर 1 और पेपर 2 ). उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को UPTET Paper I पास करना होता है वहीं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों कोपेपर 2पास करना ज़रूरी होता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए यूपीटीईटी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझना ज़रूरी है।
परीक्षा का कठिनाई स्तर:
- इंटरमीडिएट स्तर
- (विज्ञान और गणित को छोड़कर)
- विज्ञान और गणित डी एल एड (बी टी सी) पाठ्यक्रम के अनुसार
Sanskrit – Syllabus For UPTET Exam 2019
Unit – 1 (5 अंक )
- संस्कृत देव भाषा
- सामान्य महत्व
- परिचय
- लाभ
- आधार
Unit – 2 (10 अंक )
- शब्द रूप
- धातु रूप
- कारक
- विभक्ति
- चिन्ह
- लिंग
- वचन
- पुरुष
- संधि विच्छेद
- प्रत्यय
- समास विग्रह
- तत्सम तद्भव रूप
- क्रिया पद
Unit – 3 (5 अंक )
- वेद
- काव्य
- महाकाव्य
- प्रसिध्द रचनाएँ
- वंदना
- नीति श्लोक।
Unit – 4 (5 अंक )
- हिन्दी वाक्यो का संस्कृत मे अनुवाद
- संस्कृत वाक्यो का हिन्दी मे अनुवाद
Unit – 5 (5 अंक )
- एक से सौ तक की गिनती
- आस पास पाये जाने वाले प्राणियों और वस्तुओ के संस्कृत मे नाम
अन्य महत्वपूर्ण प्रष्ठ:
- UPTET 2018 Primary Level (first paper) Syllabus in Hindi
- UPTET 2018 Junior Level (Second paper) Syllabus in Hindi
- UPTET 2018 Syllabus, Exam Pattern, Cutoff Marks In Hindi
- प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के संबंध में शिक्षक भर्ती परीक्षा की विषय वस्तु