UPTET Sanskrit New Syllabus 2023 – संस्कृत भाषा, Download PDF

UPTET Sanskrit Syllabus

UPTET उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। UPTET के Syllabus मे संस्कृत भी एक विषय होता है। अधिकतर अभ्यर्थी संस्कृत के सिलैबस के लिए बड़े ही कशमकश मे रहते है इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है संस्कृत व्याकरण का विस्त्रत पाठ्यक्रम।

UPTET Sanskrit Syllabus PDF

UPTET की परीक्षा में दो पेपर होते हैं ( पेपर 1 और पेपर 2 ). उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को Paper I पास करना होता है वहीं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर 2 पास करना ज़रूरी होता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए UPTET Syllabus और परीक्षा पैटर्न समझना ज़रूरी है।

Here is The Sanskrit Syllabus For UPTET Exam:

Unit – 1 (5 अंक )

  • अपठित अनुच्छेद- अपठित गद्यांश पर प्रश्न उत्तर।

Unit – 2 (10 अंक )

  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, आकारान्त स्त्रीलिंग, अकारान्त नपुंसकलिंग, ईकारान्त स्त्रीलिंग, उकारान्त पुल्लिंग, ऋकारान्त पुल्लिंग, ऋकारान्त स्त्रीलिंग।)
  • धातु रूप
  • स्वर, व्यंजन, और उनके प्रकार, अनुस्वार एवं अनुनासिक
  • प्रत्याहार
  • कारक
  • विभक्ति
  • प्रत्यय
  • वाच्य
  • चिन्ह
  • लिंग
  • वचन
  • पुरुष
  • संधि विच्छेद
  • प्रत्यय
  • समास विग्रह
  • तत्सम तद्भव रूप
  • क्रिया पद
  • पर्यायवाची शब्द

Unit – 3 (5 अंक )

Unit – 4 (5 अंक )

  • हिन्दी वाक्यो का संस्कृत मे अनुवाद
  • संस्कृत वाक्यो का हिन्दी मे अनुवाद

Unit – 5 (5 अंक )

  • एक से सौ तक की गिनती
  • आस पास पाये जाने वाले प्राणियों और वस्तुओ के संस्कृत मे नाम.
  • शरीर के प्रमुख अंगों के संस्कृत शब्दों का प्रयोग।

हम उम्मीदवारों को उनकी UPTET की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं। ऊपर दिए गए लेख में हमने UPTET परीक्षा के लिए विस्तृत Sanskrit Syllabus दिया है जो उम्मीदवारों को फलदायी तैयारी करने में मदद करेगा। उम्मीदवार एनसीईआरटी पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों को अध्ययन सामग्री के रूप में संदर्भित कर सकते हैं।

Download UPTET Sanskrit Syllabus PDF

अन्य महत्वपूर्ण प्रष्ठ:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*