UPTET 2018 में आपत्ति करने योग्य प्रश्न ?? Primary Level, Junior Level


प्राथमिक स्तर उत्तरमाला उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में आपत्ति करने योग्य प्रश्न ?

My Coaching


समय बहुत कम है हमे आपत्ति दर्ज करानी है। जो विवादित प्रश्न है और जिनपे मार्क्स मिल सकते है वो इस प्रकार है।जिसके पास प्रूफ हो वो कमेंट बॉक्स में अधिक से अधिक कमेंट करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपत्ति दर्ज करा सके।

1-हिंदी-सम्प्रेषण कला क्या नही है?
2-तद्भव और उसके तत्सम का कौन सा जोड़ा गलत है। – Reason_इसमे 2 ans गलत है
3-समावेशी शिक्षा में किस प्रकार के छात्र समिल्लित होते है। – Reason-इसका जवाब गलत है।
4-अस्मद शब्द का षष्ठी बहुबचन क्या है। Reason- अस्माकंम है।
5-सीखने की वक्र की परिभाषा?
6-निम्न में से कौन सा संवेग का तत्व नहीं है?
7-अभिप्रेरणा का प्रत्याशा सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है?
8-निम्न में से कौन सा शिक्षण का सूत्र नही है ?
9-गिरोह की अवस्था किस आयु वर्ग को कहते है ?
10-कौन सा शब्द भिन्न अर्थ व प्रकृति का है ?
11-तद्भव और तत्सम का कौन सा मेल गलत है ?
12-सीखने का वक्र की परिभाषा — अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा ?
13-मेरी भाव बाधा हरौ- अलंकार
14-पुल्लिंग शब्द का चयन करें — पहिया, पखावज
15-कौन सा स्वर ह्रस्व नहीं होता ?
16-क्रिया प्रसूत अनुबंधन का दूसरा नाम है? – जो ऑप्शन मे है राधा और साहित्य publication के अनुसार वे प्रकार है।
17-वर्तमान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है। – Reason-करंट अफेयर का प्रश्न है।

नोट:


आप लोगो के विचार सादर आमंत्रित है-

2018-11-23


You may like these posts

UPTET Junior Level Syllabus in Hindi – UPTET Second Paper

UPTET JUNIOR LEVEL SYLLABUS UPTET उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसके माध्यम से स्कूलों में प्राइमरी (कक्षा 6 से 8 तक)...Read more !

खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे चेक करे ? गाटा नंबर, करंट खतौनी, भूलेख, Khasra Khatauni, Bhoolekh Up

राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश के खसरा खतौनी के प्रमाणित करने के लिए लिंक उपलब्ध है. यहाँ पर आप भूमि का रिकॉर्ड Bhulekh Up, भूमि का नक्सा, चेक कर सकते है...Read more !

UP Assistant Teacher Syllabus, in Hindi

UP Assistant Teacher Syllabus, Exam Pattern for Written Exam! “परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबंध में शिक्षक भर्ती परीक्षा की विषय वस्तु” यूपी प्राथमिक शिक्षक...Read more !