Hindi Model Paper of UPSSSC VDO Exam 2023, हिन्दी ज्ञान और लेखन

Hindi Knowledge & Writing Model Papers and Syllabus of UPSSSC VDO Exam
Hindi Knowledge & Writing Model Papers and Syllabus of UPSSSC VDO Exam

हिन्दी ज्ञान और लेखन, Hindi Model Papers of UPSSSC VDO Exam 2023

Hindi Syllabus of UPSSSC VDO Exam 2023 : इस खंड में उम्मीदवारों से हिंदी भाषा के ज्ञान, समझ और लेखन कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह खंड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा या इसके समकक्ष स्तर पर होगा। इसमें प्रमुख रूप से समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोक्तियां एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन, लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बन्धित, अनेकार्थी शब्द, अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

250 Questions of Hindi Knowledge & Writing for UPSSSC VDO Exam 2023 are given below :

Model Paper 1: UPSSSC VDO Exam 2023, Hindi

निर्देश (प्र.सं. 1-5): निम्नलिखित गद्यांश को धानपूर्वक पढ़कर उसके नीचे दिए गए बहुविकल्पीय प्रश्नों में सही विकल्प का चयन करें।

अनुशासन बाह्य नहीं, भीतरी नियन्त्रण है। वह भीतर से बाँधता है। भीतर से बाँधना धर्म से सम्भव है। धर्म मनुष्य को नैतिकता की ओर ले जाता है। वह अक्तिगत और सामाजिक व्यवहार के कुछ ऐसे मापदण्ड प्रस्तुत करता है, जो हमें उच्च संस्कार दे सकें। ‘स्व’ को ‘पर’ से पीछे रखने पर ही ये उच्च संस्कार सघ सकते हैं। इसके लिए आत्मतोषी और अपरिग्रही होना आवश्यक है । आधुनिक शिक्षा हमें आत्मबल नहीं देती। वह सूचना मात्र ही देती है। साहित्य और कला को हमने शिल्प तक सीमित कर दिया है। हमारा अध्ययन वैज्ञानिक हो गया है। वैज्ञानिकता का अर्थ है विश्लेषणात्मक अध्ययन। इस वीरा-फाड़ी में न साहित्य हाथ में पड़ता है, न कला, न धर्म और हम परिधि पर ही चक्कर लगाते रहते हैं कि आज का शिक्षित मनुष्य भीतर से अशिक्षित है। उसके भीतर एक बड़ा शून्य है, जो उसे बराबर कुरेदता रहता है और उसके अहं को उकसाता रहता है।

1. आधुनिक शिक्षा हमें आत्मबल से वंचित रखती है क्योंकि वह-

(a) भौतिक विषयों का ज्ञान कराती है
(b) विषयों का सूची-पत्र तैयार करती है
(c) विषयों की सूचना मात्र देती है
(d) विषयों की सूची-मात्र प्रस्तुत करती है

2. समाज में धर्म द्वारा अनुशासन इसलिए सम्भव है, क्योंकि वह-

(a) मनुष्य को मनुष्य से पूर्णतया जोड़ता है
(b) ‘स्व’ को ‘पर’ का अनुवर्ती बनाता है
(c) मनुष्य को आत्मतोषी एवं अपरिग्रही बनाता है
(d) व्यवहार में संस्कारदायक मापदण्ड प्रस्तुत करता है

3. उच्च संस्कारों को साधने के लिए आवश्यक है कि मनुष्य-

(a) निज से पर को अधिक महत्त्व दें
(b) लोक से परलोक को अधिक महत्त्व दें
(c) परावलम्बन से स्वावलम्बन को अधिक महत्व दें
(d) परविद्या से अपराविद्या को अधिक महत्त्व दें

4. गद्यांश में रेखांकित पद से अभिप्रेत है –

(a) मितव्ययी न होना
(b) दरिद्र होना
(c) धन संग्रही न होना
(d) धनलोलुप होना

5. आधुनिक शिक्षित मनुष्य में ‘अहं’ की उद्दीप्ति का मुख्य कारण है उसका-

(a) साक्षर होने पर भी निरक्षर होना
(b) साक्षर होने पर भी अर्द्धसभ्य होना
(c) शून्यवाद में गहन विश्वास होना
(d) अन्दर से अशिक्षित होना

6. “नानी के आगे ननिहाल की बातें” मुहावरे कासही अर्थ है-

(a) अज्ञानी व्यक्ति के आगे ज्ञान की बातें करना
(b) अनुभवी व्यक्ति के आगे बेवकूफी की बातें करना
(c) अधिक ज्ञान वाले के आगे अपने ज्ञान की शेखी मारना
(d) नानी के पास जाकर अपनी माँ की शिकायत करना

7. ‘दुः’ उपसर्ग किस शब्द में नहीं है?

(a) दुर्गम
(b) दुर्बल
(c) दुर्दिन
(d) दुलारा

8. किस समूह में सभी शब्द ‘रंक’ के पर्यायवाची है

(a) दरिद्र, कंगाल, रन्ध्र, रक्षा
(b) कंगाल, अकिंचन, धनवान, दरिद्र
(c) दरिद्र, कंगाल, निर्धन, अकिंचन
(d) धनधान, धनहीन, निर्धन, कंगाल

9. सामासिक पद ‘अष्टाध्यायी’ के सही विग्रह को चुनें

(a) अष्ट और अध्याय
(b) आठ हैं जो अध्याय
(c) आठ अध्यायों का समाहार
(d) आठ हैं अध्याय

10. “दस जने की लाठी एक जने का बोझ” लोकोक्ति सही अर्थ है-

(a) माँगकर खाना
(b) सबकी सेवा व्यर्थ करने वाला
(c) दूसरों के भरोसे रहना
(d) सहयोग से काम आसानी से होना

11. निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द ‘प्रभावी’ का सही विलोम नहीं है?

(a) अप्रभावी
(b) निष्प्रभावी
(c) अप्रयुक्त
(d) प्रभावशून्य

12. सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। शब्दालंकार के तीन भेद हैं- अनुप्रास यमक और………….।

(a) रूपक
(b) लेष
(c) उत्प्रेक्षा
(d) भ्रान्तिमान

13. ‘अंग टूटना’ मुहावरे का सही अर्थ है-

(a) शरीर से अंग अलग होना
(b) हड्डी टूटना
(c) शारीरिक विकास होना
(d) थकावट से बदन में दर्द होना

14. ‘प्रतीक्षा’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(a) प्र (b) प्रति (c) मती (d) प्रत

15. ‘भक्ति’ का अर्थ नहीं है-

(a) सेवा (b) पूजा (c) श्रद्धा (d) कविता

16. रसोत्पत्ति में आश्रय की चेष्टाएँ क्या कही जाती है।

(a) विभाव (b) आलम्बन (c) अनुभाव (d) उद्दीपन

17. ‘पोखर’ का तत्सम रूप है-

(a) पुष्कर (b) प्रखर (c) पोषक (d) प्रकर

18. ‘आँख का नीर ढल जाना मुहावरे का सही अर्थ है

(a) मरते समय आँसू बहाना
(b) निर्लज्ज हो जाना
(c) निरुत्साहित हो
(d) निष्प्रभ होना

19. ‘पाश्चात्य’ शब्द का विलोम है-

(a) परिष्कृत (b) पारदर्शी (c) पौरस्त्य (d) पुलस्त

20. आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) अनल (b) पावक (c) व्योम (d) कृशानु

21. ‘थोड़ा नपा- तुला भोजन करने वाला वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-

(a) मितव्यपी (b) नितव्यप (c) मिताहारी (d) मितहारीन

22. “हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार। उषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया होरे का हार॥” प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) माखनलाल चतुर्वेदी
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) मैथिलीशरण गुप्त

23. उत्पादक जमीन हेतु एक शब्द है।

(a) खेतिहर (b) कृषिपूर्ण (c) नम (d) उर्वरा

24. विनय और व्यंग्य-उपहास को व्यक्त करने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग कियाजाता है?

(a) प्रश्नवाचक
(b) विस्मयादिबोधक
(c) पूर्ण विराम
(d) अल्प विराम

25. ‘नई दुनिया’ समाचार पत्र मध्य प्रदेश के किस जिले से प्रकाशित होता है?

(a) उज्जैन (c) रीवा (b) इन्दौर (d) रतलाम

26. ‘तत्सम’ से ‘तद्भव’ बने सही शब्द-युग्म को खोजिए-

(a) घट-घड़ा (b) राख- रक्षा (c) धन्या- धनिया (d) वटी-बडी

27. “चिरजीवी जोरी जुरे क्यों न सनेह गम्भीर।
को घटि ये वृषभानुजा, वे हलधर के वीर।।” इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

(a) वक्रोक्ति
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) अनुप्रास

28. इनमें से ‘अलील शब्द का विलोम है।

(a) लील (b) दुश्लील (c) विश्लील (d) कुश्लील

29. ‘रस सिद्धान्त’ के आदि प्रवर्तक कौन हैं?

(a) भरतमुनि (b) भानुदत्त (c) विश्वनाथ (d) भामह

30. निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य हैं।

(a) यहाँ गन्ने का ताजा रस बिकता है।
(b) यहाँ ताजे गन्ने का रस बिकता है।
(c) ताजा गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
(d) ताजी गन्ने का रस यहाँ बिकती है।

31. ‘बुढ़ापा’ भी एक प्रकार का अभिशाप है। इसवाक्य में रेखांकित शब्द की संज्ञा बताइए-

(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

32. ‘अनधिकृत’ शब्द का सन्धि विग्रह होगा-

(a) अन + अधिकृत
(b) अन् +अधिकृत
(c) अन्य + अधिकृत
(d) अन्नादि + कृत

33. ‘कम बोलने वाले के लिए एक शब्द क्या होगा ?

(a) मितभाषी (b) वाचाल (c) चपल (d) मूर्ख

34. वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों वाक्यों अथवा वाक्य खण्डों को जोड़ते हैं कहलाते हैं।

(a) सम्बन्धबोधक शब्द
(b) विस्मयादिबोधक शब्द
(c) क्रिया – विशेषण शब्द
(d) समुच्चयबोधक शब्द

35. ‘वह गया था’ इस वाक्य में भूतकाल का भेद है-

(a) पूर्ण भूतकाल
(b) सामान्य भूतकाल
(c) संदिग्ध भूतकाल
(d) अपूर्ण भूतकाल

36. निम्नलिखित में अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-

(a) उल्लंघन (b) मनोरथ (c) उज्वल (d) वत्सल

37. इनमें ‘अनुग्रह’ शब्द का विलोम कौन-सा है?

(a) आग्रह (b) संग्रह (c) ग्रहण (d) विग्रह

38. “मैं पढ़ रहा हूँ।” वाक्य वर्तमान काल के किसभेद का उदाहरण है।

(a) सामान्य वर्तमान काल
(b) तात्कालिक वर्तमान काल
(c) पूर्ण वर्तमान काल
(d) सम्भाव्य वर्तमान काल

39. रचना की दृष्टि से क्रिया के भेद है-

(a) तीन (b) दो (c) चार (d) पाँच

40. ‘मनः + रमा’ में सन्धि करने से जो शब्द बनेगा उसका सम्बन्ध किस सन्धि से होगा?

(a) विसर्ग सन्धि
(b) स्वर सन्धि
(c) व्यंजन सन्धि
(d) भाव सन्धि

41. निम्नलिखित में से कौन गैर अनेकार्थक श्रेनी का शब्द है?

(a) इन्द्र (b) सिंह (c) ब्राह्मण (d) सूर्य

42. जब दो समान गुण वाली वस्तुएँ ऐसी मिल जाएं कि दोनों के भेद लक्षित न हो तब होता है-

(a) प्रतिवस्तूपमा
(b) संकर
(c) मीलित
(d) उन्मीलित

43. ‘जिसके हृदय पर आघात हुआ है वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(a) मर्माहित (b) मर्माहत (c) मर्माहुत (d) मर्माहूत

44. निम्नलिखित में सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिन्दी में किसने लिखी?

(a) श्यामसुन्दर दास
(b) सेठ गोविन्द दास
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) राजेन्द्र प्रसाद

45. निम्न शब्दों में से तत्पुरुष समास कौन-सा है-

(a) परीक्षा भवन (b) भला मानुष (c) दोपहर (d) नर-नारी

46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उपन्यास जैनेन्द्र रचित है?

(a) पुनर्नवा
(b) परख
(c) सेवासदन
(d) एकदानैमिषारण्य

47. “तीन बेर खाती थीं वे तीन बेर खाती है।” इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) यमक
(d) अन्योक्ति

48. ‘मृत्यु उपरान्त में सन्धि करने से एक शब्द निर्मित होगा-

(a) मृत्यूपरान्त
(b) मृत्योपरान्त
(c) मृत्युपर्यन्त
(d) मत्योपरान्त

49. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?

(a) ऋषि (b) सन्ध्या (c) संस्कार (d) सन्यासी

50. ‘कामायनी’ किस प्रकार का ग्रन्थ है?

(a) खण्डकाव्य
(b) मुक्तक काव्य
(c) महाकाव्य
(d) चम्पूकाव्य

Answer Key of UPSSSC VDO Hindi Model Paper 1

Model Paper 2: Hindi Paper For UPSSSC VDO Exam

निर्देश (प्र.सं. 1-5): नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर विकल्पों से चुनकर दीजिए।

सच्चा मित्र वही है, जो मित्र के दुःख में काम आता है । वह मित्र के कण जैसे दुःख को भी मेरु के समान भारी मानकर उसकी सहायता करता है। मित्र सुख-दुःख का साथी है। वह केवल दुःख में ही नहीं सुख में भी साथ देता है । मित्र के होने पर हमारे सुख के क्षण रंगीन हो उठते हैं। कोई भी खुशी, पार्टी या महफिल मित्रों के बिना नहीं जमती। सच्चा मित्र हमारे लिए प्रेरक, सहायक और मार्गदर्शक का काम करता है। जब भी हम निराश होते हैं मित्र हमारी हिम्मत बढ़ाता है। जब हम परास्त होते हैं वह उत्साह देता है।

जब हम शिथिल होते हैं वह प्रेरणा देता है । जब हम रास्ता भूलते हैं वह मार्गदर्शन करता है। सच्चा मित्र हमारे शक्तिवर्धक औषधि बनकर सामने आता है। सच्चा मित्र हमें पथ भ्रष्ट होने से बचाता है और सन्मार्ग पर भी अग्रसर करता है। सच्ची मित्रता वस्तुतः एक वरदान है।

1. सच्चा मित्र कौन होता है-

(a) जो सुख में अपने मित्र के साथ रहता है।
(b) जो दुःख में अपने मित्र के साथ रहता है।
(c) जो सुख-दुःख और सभी अवस्थाओं में मित्र का साथ देता है
(d) जो पार्टी में मित्र का साथ देता है

2. निराश होने पर मित्र क्या करता है?

(a) हमारी हिम्मत बढ़ाता है
(b) हमें उपदेश देता है
(c) हमारी सहायता करता है
(d) हमें धन देता है।

3. भटकने पर मित्र क्या करता है?

(a) हमें अपने घर ले जाता है
(b) हमें घर के भीतर बन्द रखता है
(c) हमारा मार्गदर्शन कर हमें सन्मार्ग पर लाता है ।
(d) हमें कुमार्ग से नहीं बचाता है

4. सच्चा मित्र अपने मित्र के दुःख को कैसे समझता है?

(a) मित्र के छोटे से दुःख को पर्वत की तरह बड़ा समझता है
(b) मित्र के दुःख को छोटा समझता है
(c) मित्र के दुःख को बहुत बड़ा समझता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. इस गद्यांश का एक उचित शीर्षक दीजिए ।

(a) मित्रता और शत्रुता
(b) पथ प्रदर्शक
(c) सच्ची मित्रता एक वरदान
(d) मित्रता से नुकसान

6. ‘नौकर’ का पर्यायवाची शब्द लिखिए ।

(a) सेवा
(c) सहचर
(b) सेवक
(d) सहचरी

7. सर्वनाम के उचित रूप से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए- …….. बड़ी बहन कहाँ रहती है ? (आप)

(a) आपका
(c) आपकी
(b) आपको
(d) आपने

8. निर्देशानुसार वाक्य को पूरा कीजिए- काशी शहर गंगा नदी ……. पर बसा है। (सम्बन्धबोधक)

(a) के पास
(b) के बीच
(c) के तट
(d) के सामने

9. ‘तद्भव’ शब्द का आशय है-

(a) क्लिष्ट शब्द
(b) संस्कृत शब्दों से उत्पन्न शब्द
(c) पढ़े-लिखे लोगों की बोली के शब्द
(d) ग्रामीणों की बोली के शब्द

10. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द ‘ को-ऑर्डिनेटर’ (Co-ordinator) का हिन्दी समानार्थी है-

(a) नियन्त्रक
(b) निदेशक
(c) समन्वयक
(d) निर्देशक

निर्देश (प्र. सं. 11 और 12): नीचे दिए गए वाक्यांशों के त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिए। त्रुटिरहित होने पर विकल्प (d) चुनिए।

11. खेल शुरू होने के एक घण्टा पहले (a)/ खिलाड़ी मैदान में जाकर (b)/ कुछ कसरत कर लेते हैं । (c) / कोई त्रुटि नहीं (d)

12. जो मेहमान दिल्ली से आए थे (a)/ उन सबको (b)/ माँ ने चाय पिलाया। (c)/ कोई त्रुटि नहीं (d)

13. मुहावरे के भावार्थ की दृष्टि से कौन सा विकल्प सही नहीं है

(a) बाल की खाल निकालना बहुत परिश्रम करना
(b) कलेजा ठण्डा होना शान्ति या सन्तोष प्राप्त होना
(c) कमर कसना
(d) फटेहाल होना अच्छी तरह तैयार होना – बहुत गरीब होना

14. दिए गए मुहावरे का अर्थ बताइए- “दाग लगना”:

(a) स्पष्ट कहना
(b) कलंक लगना
(c) बहुत रुलाना
(d) हर सम्भव कष्ट देना

15. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द ‘स्वकीया’ का विलोमार्थक है?

(a) नायिका
(b) ग्राम्या
(c) नागरिका
(d) परकीया

16. सर्वनाम के उचित रूप से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए- ……….चाभी खो गई। (मैं)

(a) अपना
(b) अपनी
(c) मेरी
(d) मेरा

17. ‘मौत’ का पर्यायवाची शब्द लिखिए।

(a) निधन
(b) निदान
(c) निर्धन
(d) निर्धनता

18. निर्देशानुसार वाक्य को पूरा कीजिए- ” जोकर को देखकर सभी बच्चे ……………..(क्रिया-विशेषण) हँस पड़े ।”

(a) खिलखिलाकर (b) शोकपूर्ण होकर (c) सिर हिलाकर (d) शान्तिपूर्वक

19. निर्देशानुसार वाक्य को पूरा कीजिए- ………….. 90% से अधिक अंक पाकर तुमने तो कमाल कर दिया । (विस्मयादिबोधक)

(a) अरे वाह! (b) हाय-हाय (c) छिः छिः (d) आहा !

20. “उसने नया शॉल खरीदा है । ” वाक्य में कौन-सा विशेषण है-

(a) संख्यावाचक
(b) गुणवाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) संकेतवाचक

21. ‘खून के घूँट पीकर रह जाना मुहावरे का अर्थ है-

(a) अत्यधिक खून बहना
(b) सामिष होना
(c) अत्यधिक क्रोध करना
(d) विवशता के कारण क्रोध रोक लेना

22. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अपादानकारक है ?

(a) वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है ।
(b) वह भूख से बेचैन है।
(c) लड़का पेड़ से गिरा ।
(d) साधुओं की संगति से बुद्धि सुधरती है।

23. निम्नलिखित में से ‘राजपुत्र’ शब्द में कौन-सा समास है?

(a) अव्ययीभाव
(b) कर्म तत्पुरुष
(c) सम्प्रदान तत्पुरुष
(d) सम्बन्ध तत्पुरुष

24. ‘उमेश’ शब्द में कौन-सी सन्धि है-

(a) दीर्घ सन्धि (b) व्यंजन सन्धि (c) गुण सन्धि (d) यण् सन्धि

25. ‘कृतज्ञ’ का विलोमार्थक शब्द है-

(a) कृतघ्न (b) कृतघ्न (c) कर्तघ्न (d) क्रतघ्न

26. निम्नांकित में से कौन-सा वाक्य सही है?

(a) मुझे घर जाने की जल्दी है।
(b) मुझको घर को जाने की जल्दी है ।
(c) मुझे घर को जाने की जल्दी है ।
(d) मेरे को घर जाने की जल्दी है ।

27. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य नहीं है ?

(a) राम गया, लेकिन सीता आ गई।
(b) सौरभ, मोहन को मूर्ख बना रहा है।
(c) गिलास हाथ से गिरा और टूट गया ।
(d) मुझे जयपुर जाना था इसलिए सुबह उठना पड़ा ।

28. निम्नांकित में से कौन-सा शुद्ध शब्द है-

(a) अनुग्रहित (b) अनुगृहीत (c) अनुगृहित (d) अनुग्रहीत

29. ‘जिसमें शक्ति न हो वाक्यांश के लिए एक शब्दलिखिए ।

(a) नशक्त (b) आशक्त (c) अशक्त (d) नाशक्त

30. ‘जनता द्वारा चलाया जाने वाला राज्य’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।

(a) जनतातंत्र (b) जनतन्त्र (c) मानवतंत्र (d) राजतन्त्र

31. निम्न वाक्यों को क्रम से लिखिए-

I. शेर की नींद टूट गई।
II. चूहा शेर के ऊपर चढ़ गया।
III. शेर गहरी नींद में सो रहा था ।
IV. गुस्से से शेर ने चूहे को पकड़ लिया ।

(a) II, IV, III, I
(b) I, IV, II, III
(c) III, II, I, IV
(d) IV, II, III, I

32. निम्नलिखित में से ‘दिगम्बर’ शब्द का सही सन्धि-विच्छेद है

(a) दिग् + अम्बर
(b) दिक् + अम्बर
(c) दिक + अम्बर
(d) दिग + अम्बर

33. “गायत्री गीत गाती है।” यह वाक्य सामान्यभूतकाल में होगा-

(a) गायत्री ने गीत गाया।
(b) गायत्री ने गीत गाती थी ।
(c) गायत्री गीत गाई थी ।
(d) गायत्री गीत गाए ।

34. “किलकत कान्ह घुटुरुवनि आवत । मनिमय कनक नन्द के आँगन, विम्ब पकरिवे धावत ।”
उपर्युक्त पंक्तियों में वात्सल्य रस का आलम्बनकौन है ?

(a) आँगन (b) सूरदास (c) माता यशोदा (d) बालक श्रीकृष्ण

35. ‘जिसका अन्त न हो’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है-

(a) अनत (b) अनन्त (c) अन्ततः (d) अन्तंत

36. ‘बसन्त में नाचा बहुत मेरा मन मयूर’ अंश में अलंकार है-

(a) यमक (b) उत्प्रेक्षा (c) रूपक (d) उपमा

37. वीभत्स रस का स्थायीभाव क्या है-

(a) नाराजगी (b) चीखना (c) विकराल (d) जुगुप्सा

38. व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है-

(a) प्राचार्य ने विजेताओं को पुरस्कार भेंट किए ।
(b) वह पाँव से जूता उतार रहा है।
(c) रमा को उसकी योग्यता पर अहंकार है ।
(d) वह विदुषी महिला है ।

39. ‘आ’ उपसर्ग से बना शब्द निम्न में सेकौन-सा है ?

(a) आजीवन (b) अनुरक्त (c) अंजनी (d) अनजानी

40. ‘बन्दरिया’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-

(a) इका (b) इत (c) इया (d) ई

41. “वह तख्त पर सोता है । ” में कौन-सा वाच्य है-

(a) कर्मवाच्य (b) भाववाच्य (c) कर्तृवाच्य (d) इनमें से कोई नहीं

42. ‘हस्तलिखित’ शब्द किस समास का उदाहरण है?

(a) कर्मधारय समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) बहुव्रीहि समास
(d) अव्ययीभाव समास

43. उद्धरण भाव प्रकाशन अथवा तथा व्याख्यावाचक पदों के पहले अपूर्ण विराम के आगे कौन-सा चिह्न लगाते हैं-

(a) ? (b) ! (c) – (d) :-

44. सही विकल्प चुनिए- ‘पल्लवन’ सामान्यतः ………… में ही किया जाता है ।

(a) छन्द भाषा (b) पद्य भाषा (c) गद्य भाषा (d) इनमें से कोई नहीं

45. किस विकल्प में सही पारिभाषिक शब्द है?

(a) Random – उल्टा-पुल्टा
(b) Minutes – कार्यसूची
(c) Recommended संस्तुत –
(d) Attorney General महाधिवक्ता

46. छन्द की हर पंक्ति को ‘चरण’ या ………… कहा जाता है।

(a) पाद (b) गति (c) यति (d) गण

47. ‘एक आँख से रोवे एक आँख से हँसे’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-

(a) अन्धा किन्तु विवेकशील होना
(b) मूर्ख किन्तु धनी होना
(c) पागल होना
(d) दिखावटी रोना

48. ‘बाँझ’ का तत्सम शब्द पहचानिए-

(a) वन्ध्या
(b) बन्ध
(c) बांध
(d) इनमें से कोई नहीं

49. “च, छ, ज, झ” उदाहरण हैं-

(a) स्पर्शी व्यंजन के
(b) स्पर्शी संघर्षी व्यंजन के
(c) संघर्षी व्यंजन के
(d) अन्तःस्थ व्यंजन के

50. ‘ठेठ हिन्दी का ठाठ’ के लेखक कौन हैं ?

(a) बालकृष्ण भट्ट
(b) प्रेमचन्द
(c) अयोध्यासिंह उपाध्याय
(d) किशोरीलाल गोस्वामी

Answer Key of UPSSSC VDO Hindi Model Paper 2

Model Paper 3: Hindi Paper For UPSSSC VDO Exam

निर्देश (प्र. सं. 1-5 ) निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसके नीचे दिए गए बहुविकल्पीय प्रश्नों में सही विकल्प का चयन करें ।

kavayansh

1. श्याम सलौना क्या-क्या पीकर मुस्कुराता है?

(a) लस्सी
(b) शरबत
(c) दही
(d) दूध-दही

2. यह मिट्टी किसकी जननी है?

(a) जगती की
(b) माता की
(c) पिता
(d) पुत्र की

3. अम्बर किसकी चादर बने ?

(a) दुःखों की
(b) दास्तानों की
(c) भावनाओं की
(d) सुखों की

4. “……………..के साधक बनना” – पंक्ति की पूर्ति सही शब्द से कीजिए।

(a) हठयोग
(b) भक्तियोग
(c) ज्ञानयोग
(d) कर्मयोग

5. “खुशहाली हर घर में लाएँ, बिगड़ी दशा………..”, पंक्ति की पूर्ति सही शब्द से कीजिए ।

(a) सुधारें
(b) सँवारे
(c) गाड़ें
(d) फोड़ें

6. जंगल में लगने वाली आग क्या कहलाती है?

(a) जठरानल
(b) बड़वानल
(c) दावानल
(d) कामानल

7. सही विकल्प बताइए- ज्ञान की किसी विशेष विधा (कार्य क्षेत्र) में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को कहते हैं।

(a) अनेकार्थी शब्द
(b) पारिभाषिक शब्दावली
(c) मुहावरा
(d) पर्यायवाची शब्द

8. भाववाच्य में क्रिया होती है ।

(a) बहुवचन में
(b) एकवचन में
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

9. ‘चुनौती’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(a) मन
(b) मनौ
(c) ती
(d) औती

10. किस शब्द में अल उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

(a) अलमस्त
(b) अलमारी
(c) अलकनन्दा
(d) अलका

11. ‘चेहरे की हवाइयाँ उड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ है-

(a) तेजी से चलना
(b) घबरा जाना
(c) जवाब न देना
(d) क्रोधित होना

12. ‘सदैव’ में प्रयुक्त सन्धि कौन-सी है ?

(a) यण् सन्धि
(b) दीर्घ सन्धि
(c) वृद्धि सन्धि
(d) अयादि सन्धि

13. “यह काम मैं आप कर लूँगा’ पंक्ति में ‘आप’ है

(a) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) पुरुषवाचक सर्वनाम

14. छन्द के अंगों के आधार पर गण किसे कहते हैं?

(a) तीन वर्णों के समूह को
(b) दो वर्णों के समूह को
(c) चार वर्णों के समूह को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. ‘आज्ञा दीजिए।’ वाक्य में कौन-सा वाच्य है ?

(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं

16. ‘अध्यवसायी’ का अंग्रेजी पर्याय है-

(a) Apprise
(b) Appraise
(c) Assiduous
(d) None

17. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द का प्रयोग कीजिए- ‘हर काम को देर से करने वाला’

(a) दीर्घदर्शी
(b) अदूरदर्शी
(c) विलम्बी
(d) दीर्घसूत्री

18. ‘कम बोलने वाला व्यक्ति वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) समभाषी
(b) कमभाषी
(c) मितभाषी
(d) मृदुभाषी

19. निम्नलिखित छ: वाक्यांशों में से प्रथम व अन्तिम निश्चित हैं, शेष को उचित क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

(I) सामाजिक जीवन में
(य) क्रोध की जरूरत बराबर पड़ती है ।
(र) मनुष्य दूसरों के द्वारा पहुँचाए जानेवाले बहुत-से
(ल) यदि क्रोध न हो, तो
(व) कष्टों की चिर निवृत्ति का
(II) उपाय ही न कर सके।

(a) व य ल र
(b) र य ल व
(c) ल र व य
(d) य ल र व

20. ‘जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि’ लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?

(a) कवि के लिए कुछ भी अगम्य नहीं
(b) कवि निरंकुश होता है
(c) कवि कल्पनाशील होता है
(d) कवि भाव प्रवण होता है

21. ‘मेरा नया बचपन’ कविता किसने लिखी है?

(a) सुमित्रा कुमारी चौहान
(b) सुभद्राकुमारी चौहान
(c) माखनलाल चतुर्वेदी
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

22. निम्न में से ‘चाँदनी’ का पर्यायवाची नहीं है

(a) चन्द्रिका
(b) चन्द्रप्रभा
(c) चन्द्र
(d) कौमुदी

23. “आज पानी बहुत गिरा ” वाक्य है ।

(a) सरल
(b) संयुक्त
(c) मिश्र
(d) इनमें से कोई नहीं

24. अनुनासिक व्यंजन कौन से होते हैं?

(a) वर्ग के प्रथमाक्षर
(b) वर्ग के तृतीयाक्षर
(c) वर्ग के चतुर्थाक्षर
(d) वर्ग के पंचमाक्षर

25. ‘अजन्त’ का सन्धि-विच्छेद है

(a) अज् + अन्त
(b) अच् + अन्त
(c) अज: + अन्त
(d) अंचत् + अ

26. ‘छ’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है

(a) दन्त्य
(b) ओष्ठ्य
(c) तालव्य
(d) वर्त्य

27. ‘देवर’ को स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे?

(a) आई
(b) आनी
(c) अनि
(d) आवर

28. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द प्रत्यययुक्त है?

(a) नगर
(b) सागर
(c) बाजीगर
(d) अगर

29. निम्नलिखित में से ‘शुभेच्छु’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए।

(a) शुभचिन्तक
(b) हितैषी
(c) शुभाकांक्षी
(d) परोपकारी

30. ‘भारतीय’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?

(a) ई
(b) आ
(c) ईय
(d) इय

31. ‘नमक-मिर्च’ में समास है

(a) द्वन्द्व
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुव्रीहि

32. तालव्य वर्णों की संख्या है।

(a) 5
(b) 9
(c) 11
(d) 7

33. “राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप”
उपर्युक्त पंक्तियों में छन्द का चयन कीजिए।

(a) दोहा
(b) चौपाई
(c) सोरठा
(d) रोला

34. मूर्धन्य व्यंजन है-

(a) च, छ, ज, झ
(b) ट, ठ, ड, ढ
(c) त, थ, द, ध
(d) प, फ, ब, भ

35. निम्नलिखित में से किनके नाम प्रायः पुल्लिंग होते हैं?

(a) भाषाओं के नाम
(b) नदियों के नाम
(c) दिनों के नाम
(d) तिथियों के साथ

36. निम्न में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) अलंकार का अर्थ है- आभूषण या श्रृंगार ।
(b) सौन्दर्यवर्धक गुण अलंकार कहलाते हैं।
(c) अलंकारों के योग से काव्य मनोहारी बनजाता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

37. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए –

(a) जिस प्रकार चीन जापान रूस तथा तुर्की में (b) अपनी भाषा में सरकारी कार्य होता है उसी प्रकार भारत में (c) हिन्दी की अनिवार्यता और आवश्यकता को स्वीकार किया जाना चाहिए (d) कोई त्रुटि नहीं।

38. निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है? “जलता है यह जीवन- पतंगा”

(a) उपमा अलंकार
(b) रूपक अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39. निम्न में रस के अंग हैं ।

(a) उपमेय, उपमान, साधारण धर्म, वाचक शब्द
(b) उत्साह, क्रोध, हास, रति
(c) स्थायीभाव, विभाव, अनुभाव, संचारी भाव
(d) पाद, गण, यति, गति

40. निम्न में सही वर्तनी का चयन कीजिए ।

(a) मिठायी
(b) मिठाई
(c) मिठई
(d) मीठाई

41. राजस्थान में कौन-सी भाषा बोली जाती है?

(a) छत्तीसगढ़ी
(b) खड़ी बोली
(c) मेवाती
(d) कन्नौजी

42. अधिकरण कारक का विभक्ति चिह्न कौन-सा है ?

(a) के लिए
(b) का
(c) से
(d) में

43. निम्न प्रश्न के शब्द-युग्म के अर्थ भेद में सेकौन-सा गलत है ?

(a) अभय-उभय = निर्भीकता- दोनों
(b) अभेद-अभेद्य = भेद का अभाव – जो तोड़ा न जा सके
(c) अरथी-अर्थी = टिकठी-चाहने वाला
(d) आयत-आयात = देश में माल लाना – विदेश में माल भेजना

44. ‘यहाँ भयंकर दुर्घटना हुई है’ रेखांकित पद है ।

(a) विशेषण
(b) क्रिया-विशेषण
(c) प्रविशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण

45. निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चारित नहीं है चयन कीजिए।

(a) अपहार-उपहार
(b) अभिराम-अविराम
(c) अन्त्य-अन्तिम
(d) अभिमान-अभियान

46. उसने अपने सभी साथियों को अपनी योजना में ………….. किया।

(a) भागी
(b) दूर
(c) स्थापित
(d) सम्मिलित

47. निम्न वाक्य के अन्त में कौन-सा विराम-चिह्न आएगा? “क्या तुम जानते हो कि प्रधानमन्त्री आज विदेश जा रहे हैं”

(a) पूर्ण विराम
(b) प्रश्नवाचक चिह्न
(c) विस्मयादिबोधक चिह्न
(d) अर्द्ध विराम

48. ‘माटी की मूरतें’ नामक रेखाचित्र किसने लिखा ?

(a) महादेवी वर्मा
(b) निराला
(c) सुमित्रानन्दन पन्त
(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

49. ‘आवारा मसीहा’ जीवनी में किसका जीवन चरित्र है?

(a) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(b) शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
(c) भगतसिंह
(d) जैनेन्द्र

50. दिए गए वाक्यांशों में से त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिए। यदि त्रुटि न हो, तो (d) विकल्प चुनिए ।

 (a) सच्चा वीर वह है, जो कभी  (b) युद्ध से पीठ दिखाकर दौड़ नहीं जाता, (c) बल्कि शत्रु का डटकर सामना करता है । (d) कोई त्रुटि नहीं

Answer Key of UPSSSC VDO Hindi Model Paper 3

Model Paper 4: Hindi Paper For UPSSSC VDO Exam

निर्देश (प्र.सं. 1-5) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसके नीचे दिए गए बहुविकल्पीय प्रश्नों में सही विकल्प का चयन करें ।

‘सादा जीवन उच्च विचार’ यह मुहावरा सुनने में कितना मनमोहक है, परन्तु इसके अनुरूप जीवन को ढालना अत्यन्त कठिन है। इस मुहावरे को साकार कर जीवन में उतारने वाले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन उन महापुरुषों की श्रेणी में आते हैं जिनकी कथनी और करनी में कोई अन्तर न था । वे जो कहते थे उसे करके ही दम लेते थे । डॉ. राधाकृष्णन ने जीवन को कठिन तपस्या के रूप में लिया और स्वयं को इसकी आग में तपाकर कुन्दन बना लिया । तदन्तर उनकी चमक से सम्पूर्ण विश्व प्रकाशित हो उठा। वे किसी राजनीतिक दल अथवा जोशीले भाषणों के बल पर दुनिया में पूजनीय नहीं हुए बल्कि उन्होंने इस सम्मान और ऊँचाइयों को अपनी योग्यता के बल पर प्राप्त किया। उनका जीवन एक शिक्षक के रूप में आरम्भ हुआ था, लेकिन अपनी बौद्धिकता और योग्यता के बल पर उन्होंने एक महान् दार्शनिक और लेखक के रूप में ख्याति अर्जित की। साथ ही वे एक ओजस्वी वक्ता के रूप में पहचाने गए। जब डॉ. राधाकृष्णन राष्ट्रपति पद पर आसीन हुए तो उन्हें दस हजार रुपये मासिक वेतन मिलता था, लेकिन वे मात्र ढाई हजार रुपये मासिक वेतन लेते थे । उनके वेतन की शेष राशि देश की उन्नति और विकास कार्यों में खर्च होती थी। डॉ. राधाकृष्णन देश के प्रति समर्पित थे।

1. डॉ. राधाकृष्णन जब राष्ट्रपति पद पर थे तब उनके वेतन की शेष राशि किस कार्य में खर्च होती थी

(a) देश की उन्नति और विकास कार्यों में
(b) राष्ट्रपति भवन के रखरखाव में
(c) बैंक के खाते में जमा होती थी
(d) परिवार के जीवन-यापन में

2. ‘समर्पित’ शब्द में प्रत्यय है –

(a) त
(b) पित
(c) ईत
(d) इत

3. डॉ. राधाकृष्णन का जीवन किस रूप में प्रारम्भ हुआ था ?

(b) लेखक
(a) दार्शनिक
(c) शिक्षक
(d) वक्ता

4. डॉ. राधाकृष्णन अपने किस गुण के कारण दुनिया में पूजनीय हुए?

(a) ओजस्वी वक्ता के कारण
(b) योग्यता के कारण
(c) लेखन के कारण
(d) दार्शनिक होने के कारण

5. इस गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक है-

(a) सादा जीवन उच्च विचार
(b) राष्ट्रपति राधाकृष्णन
(c) महान् दार्शनिक
(d) डॉ. राधाकृष्णन : एक विराट व्यक्तित्व

6. ‘मृत्युंजय, पिनाकी, व्योमकेश तथा त्रिलोचन किस देवता के पर्यायवाची हैं?

(a) ब्रह्मा
(b) विष्णु
(c) शिव
(d) इन्द्र

7. ‘नीति-निपुण’ में समास होगा –

(a) तत्पुरुष
(b) बहुव्रीहि
(c) द्वन्द्व
(d) द्विगु

8. ‘त्र’ वर्ण किन वर्णों के सहयोग से बना है?

(a) त + अ
(c) त + र्
(b) त् + र
(d) ञ् + अ

9. नीचे लिखे शब्दों में स्वर एवं मात्रा की दृष्टि से शुद्ध शब्द होगा-

(a) निलिप्त
(b) निर्लप्त
(c) निर्लिप्त
(d) निर्लीप्त

10. अनेकार्थी शब्द ‘कुण्डली’ के लिए निम्न में से एक अर्थ है-

(a) कचौड़ी
(c) बर्फी
(b) इमरती
(d) समोसा

11. ‘काठ का उल्लू’ का अर्थ क्या है ?

(a) अडिग
(b) निर्जीव
(c) मूर्ख
(d) अत्यधिक सरल

12. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चिह्नित कीजिए-

(a) उसके प्राण निकल गए।
(b) उसके प्राण निकल गया ।
(c) उसके प्राण पखेरू उड़ गया।
(d) प्राण उसका खत्म हो गया ।

13. ‘चौकी’ का तत्सम शब्द है-

(a) चौपाया
(b) चतुष्पद
(c) चतुष्पादिका
(d) चतुष्कोण

14. निम्न में से निषेधात्मक वाक्य चुनिए-

(a) सूर्य पूर्व दिशा में निकलता है ।
(b) मैं आज बाजार नहीं जाऊँगा ।
(c) कृपया ये खिड़कियाँ बन्द कर दें ।
(d) वे यहाँ कब आ रहे हैं ?

15. अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में न आने वाले का नाम बताइए

(a) सजा
(b) बल
(c) रात्रि
(d) सेना

16. ‘भानूदय’ शब्द का सन्धि-विच्छेद क्या होगा ?

(a) भानु + उदय
(b) भानू + उदय
(c) भानू + ऊदय
(d) भानु + ऊदय

17. निम्नलिखित में से एक शब्द ‘नदी’ का पर्यायवाची नहीं है

(a) निम्नगा
(b) त्रिपथगा
(c) कूलंकषा
(d) कूलवती

18. ‘अनामदास का पोथा (उपन्यास) के रचयिता है-

(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) सोहन लाल द्विवेदी
(c) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(d) महावीर प्रसाद द्विवेदी

19. अव्यय की परिभाषा किस विकल्प में है?

(a) जिस शब्द में ‘क्या हो’ का पता चले
(b) जो सभी के नाम की जगह प्रयुक्त हो
(c) जिस शब्द का रूप हमेशा एक-सा रहे
(d) जिस शब्द का रूप बदल जाए

20. ‘दाहिना’ का तत्सम रूप है-

(a) दाक्षिण्य
(b) दक्षिण
(c) दक्षिणा
(d) दायाँ

21. ‘अहसान न मानने वाला वाक्यांश हेतु एक शब्द है-

(a) कृतज्ञ
(b) कृतघ्न
(c) विश्वासघाती
(d) परोपजीवी

22. निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुल्लिंग है उसे बताइए-

(a) बुढ़ापा
(b) जड़ता
(c) घटना
(d) दया

23. निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का उदाहरण है-

(a) मन्दाकिनी सोती है ।
(b) बालिका निबन्ध लिखती है।
(c) पक्षी आकाश में उड़ते हैं ।
(d) बालक खिलौना पाकर हँसता है ।

24. ‘पढ़वइया’ में प्रत्यय है-

(a) या
(b) इया
(c) वइया
(d) अइया

25. ‘हस्ताक्षेप’ का शुद्ध शब्द है-

(a) हस्तक्षेप
(b) हस्तक्षेप
(c) हस्थोक्षप
(d) हस्तेक्षप

26. निम्न में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) संस्कृत में तीन वचन होते हैं
(b) हिन्दी में दो वचन होते हैं
(c) हिन्दी में दो लिंग होते हैं
(d) संस्कृत में हिन्दी की तरह दो लिंग होते हैं

27. ‘समय की दृष्टि से अनुकूल’ वाक्यांश हेतु एक शब्द

(a) अनुकूल
(b) समानुकूल
(c) प्रतिकूल
(d) समयानुकूल

28. ‘अनुगामी’ शब्द का सही अर्थ क्या है?

(a) जो अनुकरण करने योग्य हो
(b) जिस पर अनुग्रह किया गया हो
(c) जो किसी के प्रति आसक्त हो
(d) किसी के पीछे-पीछे चलने वाला

29. हिन्दी भाषा में कितने प्रकार के उपसर्ग हैं?

(a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार

30. निर्गुण का सन्धि-विच्छेद होगा

(a) निर + गुण
(b) नि + गुण
(c) नि: + गुण
(d) नि + गुण

31. ‘भारत-भारती’ (काव्य) के रचनाकार हैं-

(a) गोपालशरण सिंह ‘नेपाली’
(b) नरेश मेहता
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) धर्मवीर भारती

32. निम्नलिखित में से एक ‘समुद्र’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) जलधि
(b) वारिधि
(c) जलनिधि
(d) जलाधि

33. ‘हस्त’ का तद्भव है-

(a) हाथ
(b) हाथी
(c) हस्तिनी
(d) हथियार

34. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?

(a) तुम्हारे माता-पिता क्या काम करते हैं?
(b) उसने अपनी बात धीरे से बताई ।
(c) गर्मियों की एक बात सुनाता हूँ ।
(d) तुम तुम्हारे घर चले जाओ।

35. ‘वीर पुत्र को जन्म देने वाली स्त्री के लिए एक शब्द है

(a) वसुन्धरा
(b) माता
(c) जननी
(d) वीरप्रसू

36. “कुछ लड़के जा चुके है।” इस वाक्य में शब्द ‘कुछ’ के विशेषण का भेद बताइए

(a) गुणवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) अनिश्चित परिमाणवाचक
(d) अनिश्चित संख्यावाचक

37. ‘सूई’ का तत्सम रूप है

(a) सूजी
(b) सूई
(c) सूची
(d) शूचक

38. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?

(a) अभग एक मराठी छन्द है ।
(b) आपका भवदीय ।
(c) यह काम आप पर निर्भर है।
(d) मुझसे वह कार्य सम्भव नहीं है ।

39. “वह घर पहुँच गया” इस वाक्य में पहुँच गया’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है?

(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) द्विकर्मक क्रिया
(c) संयुक्त क्रिया
(d) पूर्वकालिक क्रिया

40. पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-

(a) इन्द्र, रतीश, सहस्राक्ष, मधवा
(b) घर, निकेतन, आयतन, निलय
(c) यमुना, कालिन्दी, भानुतनया, जाह्नवी
(d) वस्त्र, पाटक, अम्बर, चीर

41. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ।

(a) कुमुदनी
(b) कमुदनी
(c) कुमुदिनी
(d) कुमदुनी

42. “सम्भवतः आज वर्षा हो जाए !” अर्थ के आधार पर वाक्य पहचानिए ।

(a) सन्देहवाचक
(b) विस्मयादिबोधक
(c) इणवाचक
(d) संकेतवाचक

43. निम्नलिखित में से एक पत्थर का पर्यायवाची नहीं है-

(a) प्रस्तर
(b) उपल
(c) पशम
(d) पाहन

44. शुद्ध वाक्य सुनिए-

(a) गुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुन: खिल उठा (b) गुरझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा। (c) गुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी। (d) गुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुन: खिल उठे ।

45. “लो यह लतिका भी भर लाई मधु मुकुल नवल रस गागरी” उपर्युक्त उदाहरण है-

(a) मानवीकरण अलंकार का
(b) उल्लेख अलंकार का
(C) प्रतीप अलंकार का
(d) आन्तिमान अलंकार का

46. ‘सुलभ’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है

(a) दुष्प्राप्य
(b) अलब्ध
(C) अप्राप्त
(d) दुर्लभ

47. मृगावती के लेखक हैं-

(a) मंझन
(b) कुतुबन
(c) जायसी
(d) नूर मुहम्मद

48. ‘व्यष्टि’ का विपरीतार्थक शब्द है-

(a) समास
(b) समवेत
(c) समष्टि
(d) समस्या

49. “चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग” प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(a) सूरदास
(b) कबीरदास
(c) बिहारीलाल
(d) रहीम

50. दोहा छन्द का विपरीत कौन – सा छन्द होता है ?

(a) सोरठा
(b) दोहा
(c) चौपाई
(d) कुण्डलिया

Answer Key of UPSSSC VDO Hindi Model Paper 4

Model Paper 5: Hindi Paper For UPSSSC VDO Exam

निर्देश (प्र. सं. 1-5 ) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसके नीचे दिए गए बहुविकल्पीय प्रश्नों में सही विकल्प का चयन करें।

आधुनिक मानव समाज में एक ओर विज्ञान को भी चकित कर देने वाली उपलब्धियों से निरन्तर सभ्यता का विकास हो रहा है, तो दूसरी ओर मानव मूल्यों का हास होने से समस्या उत्तरोत्तर गूढ़ होती जा रही है। अनेक सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का शिकार आज का मनुष्य विवेक और ईमानदारी को त्यागकर भौतिक स्तर से ऊँचा उठने का प्रयत्न कर रहा है। वह सफलता पाने की लालसा में उचित और अनुचित की चिन्ता नहीं करता। उसे तो बस साध्य को पाने की प्रबल इच्छा रहती है। ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए वह भयंकर अपराध करने में भी संकोच नहीं करता। वह इनके नित नए – नए रूपों की खोज करने में अपनी बुद्धि का अपव्यय कर रहा है। आज हमारे सामने यह प्रमुख समस्या है कि इस अपराध वृत्ति पर किस प्रकार रोक लगाई जाए। सदाचार, कर्तव्य परायणता, त्याग आदि नैतिक मूल्यों को तिलांजलि देकर समाज के सुख की कामना करना स्वप्न मात्र है।

1. नैतिक मूल्य क्या है ?

(a) सदाचार, कर्त्तव्य परायणता, त्याग
(b) भौतिक स्तर से ऊँचा उठना
(c) सभ्यता का विकास करना
(d) सफलता प्राप्त करना

2. मनुष्य आज किन समस्याओं का शिकार है ?

(a) विज्ञान की उपलब्धियों का
(b) सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का
(c) भौतिक समस्या का
(d) अपराध वृद्धि की समस्या का

3. आधुनिक मनुष्य की प्रबल इच्छा क्या है?

(a) विकास करना
(b) साध्य को पाना
(c) अपराध करना
(d) उचित-अनुचित की चिन्ता न करना

4. भौतिक स्तर से ऊँचा उठने के लिए मनुष्य क्या कर रहा है ?

(a ) सभ्यता का विकास कर रहा है।
(b) मूल्यों का विकास कर रहा है
(c) विवेक और ईमानदारी को त्याग रहा है
(d) ऐश्वर्य की प्राप्ति कर रहा है

5. किन चीजों को त्यागकर समाज के सुख की कामना करना व्यर्थ है?

(a) नैतिक मूल्य
(b) अपराध वृत्ति
(c) ऐश्वर्य
(d) भौतिक सुख-सुविधाएँ

6. ‘Numismatist’ का आशय है।

(a) समाजशास्त्री
(b) राजनीतिशास्त्री
(c) मुद्राशास्त्री
(d) इनमें से कोई नहीं

7. ‘अपनी करनी पार उतरनी’ लोकोक्ति का अर्थ है-

(a) दान देने से मुक्ति मिलती है
(b) यज्ञ करने से बैकुण्ठ मिलता है
(c) मूर्ति-पूजा से मोक्ष मिलता है
(d) अपने किए का फल भोगना

8. विसर्ग का प्रयोग किन शब्दों में नहीं होता है?

(a) तद्भव
(b) तत्सम
(c) संकर
(d) ये सभी

9. अधोलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है ?

(a) तस्कर
(b) ध्यान
(c) बोध
(d) हाथ

10. जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों, के लिए एक शब्द क्या होगा?

(a) आजानुबाहु
(b) अनजानबाहु
(c) सम्बाहु
(d) अग्रबाहु

11. निम्न दोहे में प्रयुक्त अलंकार है-

“दृग उरझत टूटत कुटुम, जुरत चतुर चित प्रीति।
परत गाँठि दुरजन हिय, दई नई यह रीति॥

(a) विषम
(b) असंगति
(c) व्यतिरेक
(d) निदर्शना

12. निम्नलिखित में से पर्यायवाची-युग्म के सन्दर्भ में गलत है-

(a) आँख-चक्षु
(b) इन्द्र – सुरपति
(c) गदहा – वैशाखनन्दन
(d) आकाश – जलद

13. नीचे दिए वाक्यों में कौन – सा वाक्य त्रुटि है?

(a) मेरे घर के पास एक पान की दूकान है।
(b) मेरे घर के पास एक पान की दूकान स्थित है।
(c) मेरे घर के पास एक पानों की दूकान है।
(d) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है।

14. हिन्दी में जासूसी उपन्यासों के प्रसिद्ध लेखक रहे हैं

(a) देवकीनन्दन खत्री
(b) गोपालराम गहमरी
(c) जी.पी. श्रीवास्तव
(d) सुदर्शन

15. ‘प्रच्छन्न’ शब्द का विलोम है।

(a) प्रत्यक्ष
(b) प्रतिपन्न
(c) अप्रतिबद्ध
(d) गौण

16. निम्नलिखित छ : वाक्यांशों में से प्रथम व अन्तिम निश्चित हैं, शेष को उचित क्रम में व्यवस्थित कीजिए-

(1) जब तक
(य) और निःसंकोच
(ल) शरीर में प्राण हैं।
(र) भगवान को निडर
(व) तब तक निर्भय होकर
(2) मन में स्मरण कर लो।

(a) य र ल व
(b) लवर य
(c) व य ल र
(d) य व ल र

17. द्विगु समास का उदाहरण नहीं है।

(a) चौगुना
(b) चौमासा
(c) त्रिफला
(d) चन्द्रमुख

18. ‘जिसकी जड़ न हो’ के लिए उपयुक्त शब्द है-

(a) जंगम
(b) स्थावर
(c) निर्मूल
(d) जड़ित

19. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है ?

(a ) घ्रणा
(b) कृपा
(c) कृष्ण
(d) गृह

20. “मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फेंक। मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक।।” प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

(a) श्यामनारायण पाण्डेय
(b) सोहनलाल द्विवेदी
(c) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(d) माखनलाल चतुर्वेदी

21. ‘दधि’ का तद्भव रूप क्या है ?

(a) दूध
(b) मही
(c) दही
(d) दुब

22. “वभ में झपटत बाज लखि, भूल्यो सक्कल प्रपंचा कम्पति व व्याकुल नयन, लावक हिल्यौ न रंच” इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?

(a) रौद्र रस
(b) वीभत्स रस
(c) भयानक रस
(d) वीर रस

23. निम्नलिखित में से कौन ‘तत्सम’ शब्दों की जोड़ी नहीं है ?

(a) कर्म – विद्या
(b) दधि-भात
(c) मत्स्य- भूग
(d) ज्ञान – क्षेत्र

24. अति उपसर्ग का अर्थ है-

(a) बाहुल्य
(b) सामीप्य
(c) पीछे
(d) ओर

25. ‘प्रतिकूल’ का विलोम शब्द है

(a) समान
(b) प्रतिदर्श
(c) अनुकूल
(d) अनुसार

26. निम्नलिखित में से एक विष्णु का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) कमलेश
(c) कमलापति
(b) कमलाकान्त
(d) कमलासन

27. ‘अनुरोध-आग्रह’ शब्द-युग्म में अनुरोध का अर्थ होता है- विनयपूर्वक याचना करना, तो ‘आह’ का आशय होगा-

(a) अधिकार भावना से उद्भूत याचना
(b) अधिकार भावना से सहृदय याचना करना
(c) अधिकार भावना को स्वीकार करना
(d) अधिकार भावना की कदापि उपेक्षा न करना

28. निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य चुनिए-

(a) आकाशीय
(b) आकाश
(c) आराध्य
(d) आश्रित

29. “क्या तुमने खाना खा लिया?” किस प्रकार का वाक्य है?

(a) सरल वाक्य
(b) प्रश्नवाचक वाक्य
(c) इच्छावाचक वाक्य
(d) आज्ञावाचक वाक्य

30. “उसने नहाकर भोजन किया।” इस वाक्य में ‘नहाकर’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है ?

(a) संयुक्त क्रिया
(b) प्रेरणार्थक क्रिया
(c) द्विकर्मक क्रिया
(d) पूर्वकालिक क्रिया

31. निम्नलिखित शब्दों में किस एक का लिंग परिवर्तन हिन्दी भाषा में प्रचलित नहीं है?

(a) चाचा
(b) बहन
(c) कोयल
(d) गैसा

32. ‘राज्यपाल’ में कौन-सी संज्ञा है?

(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d) समूहवाचक

33. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं है?

(a) पंख
(b) पत्ता
(c) हाथ
(d) अंग्रेज

34. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही है?

(a) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से वापस लौटे।
(b) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वनवास से वापस लौटे।
(c) श्रीराम चौदह वर्ष बाद वन से वापस लौटे।
(d) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से लौटे।

35.’रक्षाबन्धन’ नाटक के रचयिता कौन हैं ?

(a) सेठ गोविन्ददास
(b) हरिकृष्ण प्रेमी
(c) मोहन राकेश
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

36. निम्नलिखित में से एक ‘स्वर्ण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) हेम
(b) हाटक
(c) हिरण्या
(d) कलधौत

37. निम्नांकित में योगरूढ़ शब्द है-

(a) विशालकाय
(b) पुष्प
(c) कुमुदिनी
(d) पंकज

38. जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो, उसे कहते हैं-

(a) दामाद
(b) दामादइतर
(c) दाम
(d) दामोदर

39. ‘पैतृक’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(a) क
(b) अक
(c) इक
(d) रिक

40. ‘निष्काम’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(a) नि
(b) नव
(c) न
(d) निस्

41. आम के आम गुठलियों के दाम’ लोकोक्ति का अर्थ है-

(a) दोहरा लाभ
(b) एकदम फायदा
(c) जो व्यक्ति अपना हित अनहित न समझे
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

42. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-

(a) ईशा
(b) ईर्षा
(c) इर्षा
(d) ईर्ष्या

43. ‘होश उड़ जाना’ के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा-

(a) घर फूँक तमाशा देखना
(b) धिग्धी बँधना
(c) सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाना
(d) चुटकियों में उड़ाना

44. “तो पर वारौं उर बसी, सुन राधिके सुजान। तू मोहन के उर बसी, कैं हैं उर बसी सुजान।।” इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?

(a) यमक
(b) अनुप्रास
(c) श्लेष
(d) वक्रोक्ति

45. ‘द्विज’ के अनेकार्थी शब्दों में से निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द नहीं आता?

(a) ब्राहाण
(b) पक्षी
(c) दाँत
(d) विदेह

46. ‘जान के लाले पड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ है-

(a) स्वयं को संकट में डालना
(b) गम्भीर संकट में होना
(c) संकट टलना
(d) मुसीबत में गुजारा करना

47. ‘कर्तव्य’ शब्द उदाहरण है-

(a) तव्य प्रत्यय का
(b) ल्यप् प्रत्यय का
(c) अनीयर् प्रत्यय का
(d) इनमें से कोई नहीं

48. ‘विच्छेद’ का सन्धि-विच्छेद है-

(a) वि + च्छेद
(c) वि + छेद
(b) विच्छे + द
(d) विच्च + छेद

49. छन्द के अनुसार, कितने अक्षरों के समूह गण कहा जाता है ?

(a) दो
(c) चार
(b) तीन
(d) पाँच

50. पीछे-पीछे चलने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-

(a) अनुचर
(c) अनुवर्ती
(b) अनुगामी
(d) अनुगमन

Answer Key of UPSSSC VDO Hindi Model Paper 5

जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि यूपीएसएससी वीडीओ परीक्षा 2023 के हिंदी पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों से हिंदी भाषा के ज्ञान, समझ और लेखन कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम-तद्भव, संधि, वाक्यांश निर्माण, लोकोक्तियां और मुहावरे, वाक्य संशोधन, लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि, अनेकार्थी शब्द, और अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *