General Knowledge Model Paper of UPSSSC VDO Exam 2023, सामान्य ज्ञान और जागरूकता

General Knowledge or General Awareness Model Papers and Syllabus of UPSSSC VDO Exam
General Knowledge or General Awareness Model Papers and Syllabus of UPSSSC VDO Exam

सामान्य ज्ञान, General Knowledge/General Awareness Model Papers and Syllabus of UPSSSC VDO Exam 2023.

General Knowledge/General Awareness Syllabus of UPSSSC VDO Exam 2023 : इस खंड में उम्मीदवारों से सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाएं, भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था, विश्व भूगोल और जनसंख्या से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

सामान्य विज्ञान: दैनिक अनुभव और प्रेक्षण से संबंधित विषयों के साथ विज्ञान के सामान्य ज्ञान और जानकारी पर प्रश्न होंगे, जिसे किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिन्होंने किसी वैज्ञानिक विषय का अध्ययन नहीं किया हो।

भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास के अंतर्गत आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक पहलुओं की व्यापक जानकारी पर ध्यान देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के संदर्भ में उम्मीदवारों से भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन की प्रकृति और विशेषताओं, राष्ट्रवाद की उदय और स्वतंत्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य ज्ञान की उम्मीद की जाती है। भारतीय राजव्यवस्था और अर्थव्यवस्था के अंतर्गत भारतीय राज्यव्यवस्था, भारतीय संविधान, भारत की अर्थव्यवस्था और योजना की व्यापक लक्षणों के सवाल पूछे जाएंगे।

विश्व भूगोल: विश्व भूगोल और जनसंख्या में केवल विषयों की सामान्य जानकारी की जांच होगी, जिसमें भारत के भूगोल में भौतिक/पारिस्थितिक, आर्थिक, सामाजिक और जनसंख्या पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपरोक्त सामान्य जानकारी को अभ्यर्थियों की विशेषता के रूप में उत्तर प्रदेश के परीक्षा माध्यम के लिए अपेक्षित किया जाता है।

अन्य महत्वपूर्ण विषयों में- कम्प्यूटर के सामान्य ज्ञान, विज्ञान आविष्कार और खोज, वर्तमान घटनाएं, करंट अफेयर, पुरस्कार और सम्मान, आर्थिक समाचार, बैंकिंग समाचार, भारतीय संविधान, किताबें और लेखक, महत्वपूर्ण दिन, इतिहास, खेल शब्दावली, भूगोल, सौर प्रणाली, भारतीय राज्य और राजधानियां, देश और मुद्राएं आदि शामिल हैं।

Check out: UPSSSC VDO Syllabus.

General Knowledge/General Model Papers of UPSSSC VDO Exam 2023 :

Model Paper 1. सामान्य ज्ञान UPSSSC VDO Exam 2023

1. निम्न में से किसने दिसम्बर 2020 में पी. एस. श्रीधरन पिल्लई द्वारा लिखित ‘ओह मिजोरम’ नामक अंग्रेजी कविताओं की पुस्तक का वर्चुअल रूप से विमोचन किया था?

(a) जितेंद्र सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) एम.वेकैंया नायडू

2. पौधों की सिंचाई के लिए निम्न में से किस तकनीक के अंतर्गत संकरी नलिकाओं का उपयोग किया जाता है, जिससे पानी सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचता है ?

(a) अधोभूमि सिंचाई
(b) छिड़काव (स्प्रिंक्लर) सिंचाई
(c) सीढ़ीदार खेती
(d) टपक (ड्रिप) सिंचाई

3. जब किसी मिश्रण में पानी मिलाने पर इसका भारी घटक अवक्षेपित हो जाता है, तो प्रक्रिया को …… कहा जाता है।

(a) छानना
(b) गाहना
(c) अवसादन
(d) सूत बनाना

4. फरवरी 2020 में, भारतीय रेलवे ने अपना पहला ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स आरंभ किया। रेस्टोरेंट का उद्घाटन……… रेलवे स्टेशन के परिसंचारी क्षेत्र में किया गया था।

(a) चेन्नई सेंट्रल
(b) त्रिवेंद्रम सेंट्रल
(c) आसनसोल
(d) कटक

5. निम्न में से किस वर्ष में भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा स्वतंत्र, गैर-लाभकारी आर्थिक नीति अनुसंधान संस्थान (NCAER) राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त अनुसंधान परिषद को स्थापित किया गया था?

(a) 1965
(b) 1959
(c) 1952
(d) 1956

6. जापान द्वारा निम्न में से किस शहर में द्वितीय विश्व युद्ध को समर्पित स्मारक बनाया गया है?

(a) गंगटोक
(b) इम्फाल
(c) दिसपुर
(d) अगरतला

7. निम्न में से कौन-सा विकल्प मुगल काल के दौरान ‘नौबात खाना’ नामक स्थान का सही विवरण है?

(a) महल के सुरक्षा प्रभारी का कार्यालय
(b) शाही महिलाओं का निजी खजाना
(c) निजी चर्चा के लिए सदन
(d) नगाड़ा घर

8. निम्न में से कौन पाकिस्तान राष्ट्रीय आंदोलन के सदस्यों में से एक है, जिसने 1933 में पाकिस्तान नाम रखा था?

(a) मुहम्मद उमर
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) चौधरी रहमत अली
(d) मौलाना आजाद

9. निम्न में से किस राष्ट्र के साथ भारत ने एक दूसरे के रक्षा ठिकानों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए जून 2020 में एक ऐतिहासिक रक्षा समझौता किया है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ताइवान
(c) इज़राइल
(d) मंगोलिया

10. टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच निम्न में से किस देश के लिए खेलते हैं?

(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) सर्बिया
(d) ऑस्ट्रिया

11. निम्न में से कौन सा पद एक ऐसे परिदृश्य का वर्णन करता है, जिसमें एक अर्थव्यवस्था एक ही समय में मुद्रास्फीति और वास्तविक उत्पादन में गिरावट, दोनों का सामना करती है?

(a) मंदी
(b) प्रत्यवस्फीति
(c) स्फीतिजनित मंदी
(d) अपस्फीति

12. तेय्यम निम्न में से किस राज्य की धार्मिक कला शैली है?

(a) केरल
(b) गोवा
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

13. निम्न में से किस संशोदन अधिनियम के द्वारा, संविदान की प्रस्तावना में संशोधन करके ‘राष्ट्र की एकता’ शब्द को राष्ट्र की एकता और अखण्डता में बदला गया ?

(a) 105वाँ संशोधन अधिनियम
(b) 42वाँ संशोधन अधिनियम
(c) 81वाँ संशोधन अधिनियम
(d) 35वाँ संशोधन अधिनियम

14. निम्न में से किस देश ने आईसीसी (ICC) महिला टी-20 विश्वकप 2020 जीता?

(a) इंग्लैण्ड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) श्रीलंका
(d) भारत

15. विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस निम्न में से किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 15 अक्टूबर
(b) 6 दिसम्बर
(c) 4 मार्च
(d) 24 जून

16. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य कौन-सा है?

(a) महाराष्ट्र
(b) पं. बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

17. संयुक्त राज्य अमेरिका के कृषि विभाग के अनुसार, भारत में निम्न में से किस प्रकार का मृदा क्रम सर्वाधिक है?

(a) वर्टीसॉल
(b) इनसेप्टिसोल
(c) एरीडीसॉल
(d) अल्फीसॉल

18. अरावली पर्वत श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?

(a) साल्टोरो कांगड़ी
(b) कामेट
(c) चौखम्बा
(d) गुरु शिखर

19. निम्न में से किस उपकरण का डिजिटल सर्किट में उपयोग किया जाता है, ताकि बड़े कम्प्यूटर की मेमोरी में संग्रहीत जानकारी क्षणिक बिजली की विफलता के दौरान नष्ट न हो जाए?

(a) ट्रांसमीटर
(b) थर्मिस्टर
(c) संधारित्र
(d) डायोड

20. निम्न में से किस कारण से भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा उनके पद से हटाया जा सकता है?

(a) किसी आपराधिक कृत्य हेतु
(b) संविधान का उल्लंघन करने पर
(c) नैतिक पतन हेतु
(d) मानसिक अस्थिरता हेतु

21. मानसिक शरीर में निम्न में से कौन-से प्रकार की शिराएं, पेशी ऊतक के भीतर स्थित होती हैं और पास में संगत धमनी होती है?

(a) उपरिस्थ शिराएँ
(b) दैहिक शिराएँ
(c) फुफ्फुस शिराएँ
(d) गहरी शिराएँ

22. निम्न में से कौन-सा एक मेंडेलियन विकार नहीं है?

(a) फेनिलकीटोन्यूरिया
(b) टर्नर सिंड्रोम
(c) सिकल सेल एनीमिया
(d) हीमोफीलिया

23. निम्न में से किस राज्य में, बतुकम्मा नामक राज्य उत्सव मनाया जाता है?

(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) ओडिशा

24. अवायवीय जीवाणुओं द्वारा कार्बनिक पदार्थ के विघटन से प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होने वाली गैस किस नाम से जानी जाती है, जिसका उपयोग ऊर्जा के उत्पादन में किया जाता है?

(a) बायोगैस
(b) प्राकृतिक गैस
(c) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस
(d) संपीडित प्राकृतिक गैस

25. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद 35 वर्ष की आयु को भारत के राष्ट्रपति पद के लिए एक पात्रता मानदंड के रूप में घोषित करता है?

(a) अनुच्छेद 56
(b) अनुच्छेद-62
(c) अनुच्छेद- 60
(d) अनुच्छेद-58

26. झिझिया नृत्य निम्न में से किस राज्य का लोकप्रिय लोकनृत्य है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) बिहार

27. निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल के आधिकारिक निवास में एक भूमिगत बंकर संग्रहालय स्थित है-

(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात

28. अम्मान, जॉर्डन में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर्स में निम्न में से किस भारतीय मुक्केबाज ने पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया?

(a) विकास कृष्णन
(b) आशीष कुमार
(c) मनीष कौशिक
(d) अमित पंघल

29. किसी राज्य के लेखांकन से संबंधित भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को ?

(a) राज्य के राज्यपाल को प्रस्तुत किया जाता है, जो उसे राज्य के विधानमंडल के समक्ष रखता है।
(b) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है, जिससे आम जनता यह जान सके कि सार्वजनिक धन, सरकारी अधिकारियों द्वारा सही तरीके से खर्च किया गया है, या नहीं।
(c) राष्ट्रपति को प्रस्तुत किया जाता है, जिनके द्वारा यह संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखी जाती है।
(d) लेखापरीक्षा टिप्पणियों के अनुपालन के लिए उस राज्य वित्त मंत्री को प्रस्तुत किया जाता है।

30. भारत के निम्न किस गवर्नर जनरल ने औपनिवेशिक शासन के दौरान भारत के राज्यों में उत्तराधिकार के मुद्दे से निपटने के लिए व्यपगत का सिद्धान्त तैयार किया था?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) सर जॉन मैकफर्सन
(c) जॉन शोर
(d) लॉर्ड कैनिंग

31. वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) 2019 में भारत का स्थान ……. है ।

(a) 102वां
(b) 98वां
(c) 104वां
(d) 92वां

32. निम्न में से कौन-सी गैर, तार (फिलामेंट) के जीवनकाल को बढ़ाने के लिए तापदीप्त बल्बों में भरी जाती है?

(a) ओजोन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन

33. जहाँगीर की मृत्य किस वर्ष हुई थी?

(a) 1557
(b) 1675
(c) 1627
(d) 1559

34. फिटकरी बनाने के लिए बॉक्साइट को …… में घोला जाता है।

(a) बोरिक अम्ल
(b) फॉस्फोरिक अम्ल
(c) सिट्रिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल

35. ‘स्पीकिंग ट्रुथ टू पॉवर:माई अल्टरनेटिव व्यू’ नामक पुस्तक………. के लेखों का संग्रह है।

(a) अरुण शौरी
(b) मणिशंकर अय्यर
(c) पी. चिदम्बरम
(d) यशवंत सिन्हा

36. कौन-से देश में, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) का मुख्यालय स्थित है?

(a) मोनाको
(b) जापान
(c) भारत
(d) ब्राज़ील

37. निम्न में से कौन-सा देश, भगवान राम की महिला दर्शाने वाले एक मुखौटायुक्त नाटक नृत्य प्रदर्शन ‘खोन’ ‘khon’ से सबंधित है ?

(a) वियतनाम
(c) थाईलैंड
(b) जापान
(d) इंडोनेशिया

38. दैमाबाद नामक प्रागैतिहासिक स्थल निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(d) गुजरात

39. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से किस केंद्रशासित प्रदेश का जनसंख्या घनत्व सबसे कम था ?

(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
(c) दादरा और नगर हवेली
(d) पुडुचेरी

40. कलम बांधना (ग्राफ्टिंग) और…….. औद्यानिकी तकनीकें है, जिनका उपयोग दो या दो से अधिक पौधों के भागों को जोड़ने के लिए किया जाता है, ताकि वे एक ही पौधे के रूप में विकसित हो सकें।

(a) मुकुलन
(b) संलयन
(c) लेयरिंग
(d) कर्तन

41. वधावन नामक स्थान पर एक प्रमुख बंदरगाह स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। यह स्थान निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

(a) महाराष्ट्र
(b) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात

42. मार्च 2020 में, राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम (NHFDC) ने दिव्यांगजन समुदाय के बीच उद्यमशीलता और ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव का आयोजन किया। इस उत्सव को………कहा जाता है।

(a) एकम (EKAM)
(b) श्रेष्ठ (SHRESHTH)
(c) उत्तम (UTTAM)
(d) प्रथम (PRATHAM)

43. निम्न में से कौन, मार्च 2020 में ‘सामाजिक लाभार्थ प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों द्वारा उत्कृष्टता दर्शानेवाली युवा महिलाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार’ की प्राप्तकर्ता थीं?

(a) ऋतु करिधाल
(c) श्वेता रावत
(b) गगनदीप कांग
(d) मुथैया वनिता

44. जून 2020 में, भारत की केंद्र सरकार ने ……. के लाभ हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi scheme) की शुरूआत की थी।

(a) लघु उद्योगों
(b) प्रवासी मजदूरों
(c) सड़क विक्रेताओं
(d) किसानों

45. मार्च 2020 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भारतीय महिला लक्ष्य प्राप्तिकर्ताओं को उनकी उपलब्धियों को साझा करने के लिए सौंप दिया। निम्न में से कौन उनमें से एक नहीं थीं?

(a) आरिफा जान
(c) स्नेहा मोहनदास
(b) वजिरा चित्रसेना
(d) विजया पवार

46. निम्न में से किस संविधान संशोधन के माध्यम से संपत्ति क अधिकार, मौलिक अधिकार के रूप में अस्तित्व में नहीं रहा?

(a) 43वें
(b) 45वें
(c) 44वें
(d) 42वें

47. निम्न में से कौन-सा सानो बनैल (पिग्मी हॉग) का जंगली निवास स्थान है?

(a) कान्हा बाघ अभयारण्य
(b) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(c) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(d) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

48. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद, केंद्र को राज्यपाल की सिफारिश पर राज्य प्रशासन को नियंत्रण में लेने की शक्ति देता है?

(a) अनुच्छेद-356
(b) अनुच्छेद-124
(c) अनुच्छेद-105
(d) अनुच्छेद-243

49. यमुना नदी की सहायक नदी चंबल, निम्न में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है?

(a) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(b) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश

50. निम्न में से किस नदी का उल्लेख वैदिक साहित्य में ‘वितस्ता’ के रूप में किया गया है?

(a) ब्यास
(c) चिनाब
(b) रावी
(d) झेलम

Answer Key of UPSSSC VDO GK Model Paper 1

Model Paper 2. सामान्य ज्ञान UPSSSC VDO Exam 2023

1. ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर, जिसे प्राचीन समय में विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा कई बार लूटा गया था, निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?

(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) पंजाब

2. निम्न में से किस शासक ने जयपुर में हवामहल का निर्माण करवाया था?

(a) सवाई माधो सिंह
(b) सवाई प्रताप सिंह
(c) सवाई मान सिंह
(d) सवाई जय सिंह

3. निम्न में से किस जिम्नोस्पर्म (Gymnosperms) के तहत वर्गीकृत किया गया है?

(a) पाइन
(b) अल्वा
(c) फ्यूनेरिया
(d) चारा

4. साहित्य, विज्ञान, कला या समाजसेवा में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव रखने वाले कुल कितने व्यक्तियों को राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया जा सकता है?

(a) दस
(b) बारह
(c) पंद्रह
(d) तीन

5. अकबर के शासनकाल के दौरान, उनके दरबारी दासवंत………में अपने कौशल के लिए काफी प्रसिद्ध थे।

(a) चित्रकला
(b) राजस्व प्रशासन
(c) संगीत
(d) तीरंदाजी

6. अंतर्राष्ट्रीय खेलों में, लवलीना बोरगोहने….. में भारत का प्रतिनिधित्व करती है।

(a) तीरंदाजी
(b) मुक्केबाजी
(c) जूडो
(d) शूटिंग

7. भारतीय कॉफी बोर्ड के अनुसार, 2020 में भारत का कौन-सा राज्य कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक था?

(a) असम
(b) गोवा
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

8. भारतीय संवधान का निम्न भागों में से कौन-सा भाग इसके संशोधन के लिए प्रक्रियाओं का विवरण देता है।

(a) भाग-XIII
(b) भाग-XX
(c) भाग-XI
(d) भाग-XV

9. निम्न में से कौन-सा पूर्व ऐतिहासिक स्थल, मिट्टी की सतहों पर खुर के निशान ( hoof-marks) के रूप में मवेशियों के पालन का पुरातात्विक प्रमाण प्रदान करता है?

(a) मेहरगढ़
(b) कोल्डिहवा
(c) महागड़ा
(d) गुफकराल

10.. निर्दिष्ट आबादी में स्वास्थ्य से सम्बन्धित स्थितियों या घटनाओं के वितरण और निर्धारकों का अध्ययन, और इस अध्ययन का स्वास्थ्य समस्याओं के नियंत्रण के लिए अनुप्रयोग है।

(a) हिमैटोलॉजी
(b) ओंटोलॉजी
(c) एपिडेमियोलॉजी
(d) सौरोलॉजी

11. निम्न में से कौन-सा अंग मानव शरीर में पित्त का उत्पादन करता है?

(a) अमाशय
(b) फेफड़े
(c) यकृत
(d) वृक्क

12. तीर्थयात्रा से संबंधित कर, जो धार्मिक भेदभाव पर आधारित था, अकबर ने किस वर्ष समाप्त कर दिया था?

(a) 1568
(b) 1572
(c) 1567
(d) 1563

13. निकिल और कोबाल्ट नामक तत्वों को उनके चुंबकीय गुणों के संदर्भ में,……..के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

(a) प्रतिलौहचुंबकीय
(b) लौह चुंबकीय
(c) प्रतिचुंबकीय
(d) अनुचुंबकीय

14. बैसाखी निम्न में से किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश का प्रसिद्ध त्योहार है?

(a) पंजाब
(b) अंडमान और निकोबार
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) बिहार

15. जनवरी 2020 में घोषित निम्न में से किस क्रिकेट खिलाड़ी ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर 2019 के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती ?

(a) पैट कमिंस
(b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा
(d) बेन स्टोक्स

16. निर्वात में प्रकाश की चाल क्या होती है?

(a) 299,792.458 km/s
(b) 499,792.458 km/s
(c) 199,792.458 km/s
(d) 399,792.458 km/s

17. निम्न में से किस विश्वविद्यालय ने ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020’ की पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया?

(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(c) सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय
(d) पंजाब विश्वविद्यालय

18. पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु (संविधान द्वारा निर्धारित) क्या है?

(a) 21 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 18 वर्ष

19. भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों की याद में प्रतिवर्ष…… को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है।

(a) 6 नवम्बर
(b) 15 जुलाई
(c) 23 अक्टूबर
(d) 2 दिसम्बर

20. दिसम्बर 2020 तक, निम्न में से कौन शीर्ष उद्योग ASSOCHAM (भारतीय वाणिज्य एवं ट्यूट उद्योग मंडल) का अध्यक्ष है ?

(a) जे. के. मित्तल
(b) विनीत अग्रवाल
(c) निरंजन हीरानंदानी
(d) उदय शंकर

21. प्रत्येक वर्ष ….. को हिंसा से पीड़ित मासूम बच्चों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ?

(a) 4 जून
(b) 4 फरवरी
(c) 4 मार्च
(d) 4 अप्रैल

22. निम्न में से किस राज्य में पारंपरिक रूप से ‘खर्ची पूजा’ नामक त्यौहार मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत 14 देवताओं की 7 दिनों तक पूजा की जाती है?

(a) त्रिपुरा
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) झारखण्ड

23. मार्च 2020 में निम्न में से कौन-से फुटबॉल क्लब ने इंडियन सुपर लीग में जीत प्राप्त की?

(a) ATK FC
(b) Fc गोवा
(c) चेन्नइयन FC
(d) बेंगलुरु FC

24. निम्न में से किसे जम्मू और कश्मीर तथा कुछ उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए परिसीमन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) आर.के. अग्रवाल
(b) रंजना प्रकाश देसाई
(c) पिनाकी चंद्र घोष
(d) दीपक गुप्ता

25. महारानी विक्टोरिया उदघोषणा ने कब स्पष्ट किया कि भारत एक राज्य सचिव के माध्यम से ब्रिटिश सम्राट (British Monarch) के नाम पर शासित होगा?

(a) 16 जनवरी 1789
(b) 23 जुलाई 1878
(c) 1 नवम्बर 1858
(d) 12 जून 1875

26. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, सिक्किम की जनसंख्या लगभग कितनी है ?

(a) 6.11 लाख
(b) 4.56 लाख
(c) 2.37 लाख
(d) 9.93 लाख

27. नाइट्रेट एस्टर… बनाने में प्रयुक्त होते हैं।

(a) खाद
(b) कीटनाशक
(c) साबुन
(d) विस्फोटक

28. Which of the following instiutions is madated by the Constitution to make recommendations to the President on the principles which should govern the grants in-aid of the revenues of the States out of the Consolidated Fund of India?

(a) Law Commission
(b) Reserve Bank of India
(c) Finance Commision
(d) Department of Expenditure

29. सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन-सी है ?

(a) सतलज
(b) व्यास
(c) चिनाब
(d) रावी

30. फरवरी 2020 में आयोजित 70वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में निम्न में से किस फिल्म को ‘गोल्डन बियर फॉर बेस्ट फिल्म’ का पुरस्कार दिया गया था?

(a) मनुस्क्रिप्ट डोंट बर्न
(b) ए मैन ऑफ इंटीग्रिटी
(c) द वूमन हू रैन
(d) देअर इज़ नो ईविल

31. खाद्य निगम अधिनियम, 1964 के तहत खाद्यान्न और अन्य खाद्य पदार्थों को खरीदने, भंडारित करने, स्थानांतरित करने/परिवहन करने, वितरित करने और बेचने के प्राथमिक कर्तव्य के साथ भारतीय खाद्य निगम (FCI) की स्थापना किस वर्ष में गई थी?

(a) 1964
(b) 1965
(c) 1967
(d) 1966

32. मार्च 2020 में महाराष्ट्र सरकार ने ……. के हवाई अड्डे का नाम छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

(a) अमरावती
(b) जलगांव
(c) कोल्हापुर
(d) औरंगाबाद

33. नागालैंड राज्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(a) 15 अक्टूबर
(b) 1 दिसम्बर
(c) 24 मार्च
(d) 23 मार्च

34. स्वतंत्रता के बाद भारत में कितनी स्वतंत्र रियासतें एकीकृत की गई थी?

(a) 545
(b) 562
(c) 535
(d) 575

35. प्राणी जगत में निम्न में से किस सदस्य के ह्रदय में चार कक्ष होते हैं?

(a) उभयचर
(b) मत्स्य
(c) सरीसृप (मगरमच्छ को छोड़कर)
(d) पक्षी

36. बोरलॉग पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है?

(a) खेल
(b) कृषि
(c) फिल्म
(d) विज्ञान

37. निम्न में से किस राज्य में भारत का पहला मॉस गार्डन विकसित किया जा रहा है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मिजोरम
(c) असम
(d) उत्तराखंड

38. In the context of administration under the Gupta rulers, the term ‘bhukti’ stood for………

(a) a spy
(b) a province
(c) a village
(d) capital punishment

39. निम्न में से किस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया गया है ?

(a) सिंधी
(c) नेपाली
(b) भोजपुरी
(d) संथाली

40. 26 फरवरी 2020 को, निम्न में से किस टेनिस खिलाड़ी ने टेनिस से सन्यांस लेने की घोषणा की है?

(a) किम क्लिस्टर्स
(b) वीनस विलियम्स
(c) मारिया शारापोवा
(d) जस्टिन हेनिन

41. Which of the following organisations announced in June 2020 that it will host its next summit in Davos in January 2021 under the theme ‘The Great Reset’?

(a) International Monetary Fund
(b) World Health Organization
(c) World Bank
(d) World Economic Forum

42. वित्तीय वर्ष 2018-19 में, ऑल इंडिया नॉमिनल जीडीपी में किस भारतीय राज्य का योगदान रहा था?

(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

43. अंतर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली में ऊर्जा की इकाई क्या है?

(a) फारेनहाइट
(b) सेल्सियस
(c) जूल
(d) केल्विन

44. निम्न में से किस संघ ने विश्व वन्यजीव दिसव 2020 पर ‘यूनाइटेड फॉर बायोडायवर्सिटी’ नामक एक गठबंधन शुरू किया है?

(a) सार्क (SAARC)
(b) नाटो (NATO)
(c) आसियान (ASEAN)
(d) यूरोपियन कमीशन (European Commission)

45. निम्न में से कौन-सी नदी, पटना के पास सोनपुर में गंगा में मिलती है?

(a) गंडक
(b) महानंदा
(c) घाघरा
(d) रामगंगा

46. जम्मू के किश्वतवाड़ जिले में स्थित ‘मचैल माता’ का मंदिर किस देवी को समर्पित है?

(a) सीता
(b) लक्ष्मी
(c) हिडिम्बा
(d) दुर्गा

47. महान वैष्णव संत और सुधारक महापुरुष शंकरदेव ने निम्न में से कौन-सी नृत्य शैली की शुरुआत की थी?

(a) मोहिनीअट्टम
(c) ओडिसी
(b) मणिपुरी
(d) सत्रिया

48. निम्न में से किसने ‘द निकिल बॉयज़ (The Nickel Boys)’ नामक पुस्तक के लिए 2020 का पुलित्जर पुरस्कार जीता था?

(a) कोलस व्हाइटहेड
(b)माइकल आर. जैक्सन
(c) ब्रायन एम.रोसेंथल
(d) डब्ल्यू.कालेब मैकडैनियल

49. निम्न में से कौन-सा विकल्प टेस्ला नामक व्युत्पन्न इकाई में मापा जाता है?

(a) दीप्त अभिवाह
(b) चुंबकीय अभिवाह घनत्व
(c) प्रदीप्ति घनत्व
(d) धारिता

50. निम्न में से कौन-सी नदी हिमालय नदी प्रणाली की एक नदी नहीं है?

(a) बेतवा
(b) हिंडन
(c) शेत्रुंजी
(d) केन

Answer Key of UPSSSC VDO GK Model Paper- 2

Model Paper 3. सामान्य ज्ञान UPSSSC VDO Exam 2023

Model Paper 4. सामान्य ज्ञान UPSSSC VDO Exam 2023

Model Paper 5. सामान्य ज्ञान UPSSSC VDO Exam 2023

टीएरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*