UP Board Exam Date Sheet

UP BOARD की परीक्षाए 7 फ़रवरी से

My Coaching

यूपी बोर्ड (Up Board) ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का टाइम टेबल (Up Board Exam Time Table) जारी कर दिया है. हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू और 2 मार्च को समाप्त होगी. हाईस्कूल और इंटर दोनों की परीक्षा 16 दिनों तक चलेगी. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में टाइम टेबल की घोषणा करते हुए कहा कि परीक्षा की तारीख चुनावों, सार्वजनिक अवकाशों और कुंभ को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स के हितों में ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है. डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार परीक्षा कक्ष में दोनों ओर सीसीटीवी और वायस रिकार्डर लगेंगे. परीक्षा (Up Board Exam 2019) की पहली पाली सुबह 8:00 बजे से शुरू और 11:15 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक होगी. यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार 57,87,998 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. हाईस्कूल में 32लाख 3 हजार 41 स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट में 25 लाख 84 हजार 957 स्टूडेंट्स हैं.

  • UP Board परीक्षा में इस साल 10 लाख स्टूडेंट्स कम..

Up Board 10th &12th Exam 2019 Schedule (यूपी बोर्ड टाइम टेबल)

  • UP Board Exam Date 2019: हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी.
  • UP Board Exam End Date: परीक्षा 2 मार्च को समाप्त होगी.

UP Board Exam Shifts

  • पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक चलेगी.
  • दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक होगी.
S. No. Name of exam Dates Time
1 UP 10th board February 7 to 28 8:00 am to 11:15 am
2 UP 12th board February 7 to March 2 2:00 pm to 5:15 pm

You may like these posts

UP Assistant Teacher Syllabus, in Hindi

UP Assistant Teacher Syllabus, Exam Pattern for Written Exam! “परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबंध में शिक्षक भर्ती परीक्षा की विषय वस्तु” यूपी प्राथमिक शिक्षक...Read more !

How To fill UPTET 2022 Online Form ?

UPTET 2022 Online Form Exam Regulation Authority of Uttar Pradesh, Allahabad उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद की परीक्षा विनियमन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश शिक्षक योग्यता UPTET अक्टूबर परीक्षा जारी है। वे उम्मीदवार यूपीटीईटी...Read more !

UPTET Primary Level Syllabus in Hindi

UPTET Primary Level Syllabus UPTET उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसके माध्यम से स्कूलों में प्राइमरी (कक्षा 1 से 5 तक)...Read more !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *