तलदेश (Tal desh) शब्द का अर्थ: पाताल लोक; पाताल देश; दूरदेश।
तलदेश का अर्थ स्पष्ट नहीं है, पढिए एक लेख का टुकड़ा-
धीरेन्द्र के माता-पिता को पता चला कि वे नवद्वीप में समाजबाड़ी में हैं, तो वे पुलिस के दरोगा श्रीहजारीबाबू और दो सिपाहियों को साथ ले वहाँ जा पहुँचे। धीरेन्द्र को देखते ही माँ ने चिपटा लिया। उनकी लम्बी-लम्बी साँसें जैसे हृदय-समुद्र में आये ज्वार-भाटे की तरह उन्हें बार-बार खींचकर अपने तलदेश में ले जाना चाह रही थीं। नेत्रों के जल से उन्हें अभिषिक्त करते हुए वे बोलीं–‘बेटा धीरे ! तू इतना निष्ठुर हो गया !’ धीरेन्द्र सचमुच आज इतने निष्ठुर हो रहे थे कि माँ के प्रणय-रोष और वेदना भरे शब्द उनके हृदय से उसी प्रकार टकराकर रह गये, जैसे पत्थर की चट्टान से कुसुमशर टकराकर रह जायें। (www.mymandir.com/p/tObZeb)