Object in English Grammar: Meaning, Parts and Examples

Object

English Grammar में, एक Sentence का Object ऐसे शब्द या शब्दों का समूह होता है जिस पर Verb का प्रभाव पड़ता है। उद्देश्य को दो प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है: प्रत्यक्ष (Direct) और अप्रत्यक्ष (Indirect)।

  • Direct Object: प्रत्यक्ष उद्देश्य वह शब्द या शब्दों का समूह होता है जिस पर क्रिया का प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है. इसे क्रिया के बाद रखा जाता है. उदाहरण के लिए, “मैंने एक किताब पढ़ी.” इस वाक्य में, “किताब” प्रत्यक्ष उद्देश्य है.
  • Indirect Object: अप्रत्यक्ष उद्देश्य वह शब्द या शब्दों का समूह होता है जिस पर क्रिया का अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है. इसे क्रिया के बाद “को” या “के लिए” शब्द के साथ रखा जाता है. उदाहरण के लिए, “मैंने उसे एक किताब दी.” इस वाक्य में, “उसे” अप्रत्यक्ष उद्देश्य है.

उद्देश्य वाक्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह वाक्य को अर्थ देता है. बिना उद्देश्य के, वाक्य अधूरा होगा और इसका अर्थ समझा नहीं जा सकेगा।

निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-

  • Harish bought a pen. (हरीश ने एक पैन खरीदा।)

इस वाक्य में ‘Harish‘ Subject है और ‘bought a pen‘ Predicate है। इस वाक्य के Predicate (विधेय) को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है-

  1. Verb- bought.
  2. Object-  a pen.

कर्म (Object) ज्ञात करने की विधि

दिये हुए वाक्य की क्रिया (Verb) में ‘क्या‘ लगाकर प्रश्न कीजिए; जैसे-

Harish bought a pen. वाक्य में-

प्रश्न– हरीश ने क्या खरीदा ?
उत्तर – एक पैन (a pen).

अतः इस वाक्य में ‘a pen‘ – Object (कर्म) हुआ।

नोट– जिस वाक्य में क्रिया (Verb) के साथ कर्म (Object) होता है, वह क्रिया Transitive Verb (सकर्मक क्रिया) कहलाती है।

कुछ Transitive verbs के साथ (जैसे give, tell, lend, ask, buy, offer, forgive, bring, teach, send, promise, get, fetch आदि) दो Objects आते हैं; जैसे-

  • Harish told me a story. (हरीश ने मुझे एक कहानी सुनायी।)

इस वाक्य में Told क्रिया (Verb) के दो Objects (कर्म) हैं- (i) Me, और (ii) A story.

जब किसी वाक्य में Verb के साथ दो Objects का प्रयोग होता है, उनमें एक Direct object होता है और दूसरा Indirect object.

इनको ज्ञात करने की विधि इस प्रकार है- Verb में ‘क्या‘ तथा ‘किसको‘ लगाकर प्रश्न कीजिए। ‘क्या’ के उत्तर में जो Object ज्ञात होगा, वह ‘Indirect object’ होगा और ‘किसको’ के उत्तर में प्राप्त होने वाला Object ‘Direct object’ होगा।

Direct object से प्रायः वस्तु प्रकट होती है और Indirect object से व्यक्ति प्रकट होता है।

उदाहरण के लिए:-

  • Harish gave me a book. (हरीश ने मुझे एक पुस्तक दी।)

प्रश्न– हरीश ने मुझे क्या दिया ?
उत्तर– a book. (एक पुस्तक)
प्रश्न– हरीश ने पुस्तक किसे (या किसको) दी ?
उत्तर– me. (मुझे)

इस प्रकार ज्ञात हुआ कि ‘me‘ Indirect object है और ‘a book’ Direct object है।

Objects के ज्ञान के लिए निम्न Table को ध्यानपूर्वक पढ़िए-

Subject Predicate
Verb Object
(Direct)
Object
(Indirect)
Rama gave a book to him
My father sent a letter to me
Mr. Gupta taught grammar to her
I promised help to my friend

उपर्युक्त तालिका के प्रत्येक वाक्य का Predicate part सकर्मक क्रिया (Transitive verb) और उसके दो कर्म (Objects) से मिलकर बना है। क्रिया (Verb) के तुरन्त बाद Indirect object है और उसके पश्चात Direct object है। Indirect object कोई Noun (सजीव या जीवित प्राणी), Noun phrase अथवा Personal pronoun (पुरुषवाचक सर्वनाम) होता है।

Direct object प्रायः निर्जीव वस्तु (Inanimate) होती है।

Indirect Objects के ज्ञान के लिए निम्न Tables को ध्यानपूर्वक पढ़िए-

Subject Predicate
Verb Object
(Direct)
Object
(Indirect)
Rama gave a book to him
My father sent a letter to me
Mr. Gupta taught grammar to her
I promised all to my friend
He called a taxi for her

उपर्युक्त तालिका के प्रत्येक वाक्य का Predicate part सकर्मक क्रिया (Transitive verb) और उसके दो Objects से मिलकर बना है। इन वाक्यों में Direct object के बाद में Indirect object का प्रयोग हुआ है।

उपर्युक्त दोनों Table को ध्यानपूर्वक एक साथ पढ़ने से ज्ञात होता है कि Direct object और Indirect object के स्थानों में परिवर्तन हो गया है।

जब Indirect object बाद में आये और Direct object पहले आये, तब to और for का प्रयोग होता है। To अथवा For- Prepositions हैं। अन्तिम वाक्य में for का प्रयोग है, शेष वाक्यों में to का प्रयोग है।

Object के रूप में Gerund और Simple Infinitive का भी प्रयोग होता है क्योंकि ये दोनों Noun का कार्य करते हैं। ऐसे वाक्यों के लिए निम्न Tables को देखिए-

Subject Predicate
Verb Object
(Gerund)
My teacher loves reading novels.
This boy likes playing cricket.
I hate smoking.
He learnt swimming.

उपर्युक्त तालिका के प्रत्येक वाक्य का Predicate part सकर्मक क्रिया और उसके Object द्वारा बना है। प्रत्येक Object (कर्म) Gerund (अर्थात Verb + ing) है।

Subject Predicate
Verb Object
(Infinitive)
Girls love to sing.
He likes to play cards.
She refused to go.
My friend promised to help me.
I forgot to bring my pen.
They decided to leave.

उपर्युक्त तालिका के प्रत्येक वाक्य का Predicate part सकर्मक क्रिया और उसके कर्म (Object) द्वारा बना है। प्रत्येक Object (कर्म) Infinitive (to + Verb की First form) है।

Object Of Preposition

In grammar, an object of a preposition is a noun or pronoun that follows a preposition and completes the prepositional phrase. The prepositional phrase tells more about the noun or pronoun that it modifies.

For example, in the sentence “The cat is on the table,” the preposition is “on” and the object of the preposition is “table.” The prepositional phrase “on the table” tells us where the cat is located.

Here are some examples of objects of prepositions:

  • Nouns: The book on the table, the girl in the park, the dog with the ball
  • Pronouns: He in the car, them in the house, us at the party

The object of a preposition can be either a singular or plural noun or pronoun. It can also be a gerund, a noun phrase, or a clause.

Here are some examples of objects of prepositions that are not nouns or pronouns:

  • Gerund: I’m thinking about going to the park.
  • Noun phrase: I’m going to the store with my friends.
  • Clause: I’m going to the store because I need to buy some milk.

The object of a preposition can be placed before or after the preposition. However, the most common place for the object of a preposition is after the preposition.

For example, in the sentence “The cat is on the table,” the object of the preposition “on” is “table.” However, we could also say “The table is on the cat.” In this sentence, the object of the preposition “on” is still “table,” but it is placed before the preposition.

The object of a preposition is an important part of grammar because it helps to make sentences more complete and informative. By understanding the object of a preposition, we can better understand the meaning of sentences.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*