Predicate in English Grammar: Division of the predicate with Examples

Predicate वाक्य का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह sentence को अर्थ देता है। बिना predicate के, वाक्य अधूरा होगा और इसका पूर्ण अर्थ नहीं निकलेगा।

Predicate क्या होता है? इसके कितने भाग होते हैं?

Predicate वाक्य का वह भाग होता है जो Subject के बारे में बताता है। यह वाक्य के मुख्य क्रिया या अन्य क्रियाओं से मिलकर बना होता है। Predicate में कभी-कभी अन्य शब्द भी शामिल हो सकते हैं, जैसे कि Noun, Pronoun, Adjective, Adverb और क्रिया-विशेषण वाक्यांश (Adverbial Phrases)।

उदाहरण के लिए, वाक्य “The cat is black” में, विषय “cat” है और predicate “is black” है। Predicate बताता है कि बिल्ली का रंग काला है।

वाक्य “The dog is running in the park” में, विषय “dog” है और predicate “is running in the park” है। Predicate बताता है कि कुत्ता पार्क में दौड़ रहा है।

Definitions of Predicate

A predicate is a part of a sentence that tells something about the subject. (Subject (उद्देश्य) के विषय में जो कुछ कहा जाता है, उसे Predicate (विधेय) कहते हैं।)

Here are some more definitions of Predicate:

  • A predicate is a part of a sentence that contains a verb and any other words that modify the verb.
  • The predicate tells what the subject is doing, what the subject is like, or what state the subject is in.
  • The predicate is usually located after the subject in a sentence.

उदाहरण के लिए-

  • The boy bathed in the Ganga. (लड़के ने गंगाजी में स्नान किया।)

इस वाक्य में “bathed in the Ganga” वाक्य का विधेय (Predicate) है।

नोट– Subject को छोड़कर वाक्य का शेष भाग Predicate होता है, अर्थात-

Sentence = Subject + Predicate

Imperative Sentence में Subject छिपा रहता है जो कि प्रायः You होता है; जैसे-

  • Thank him. (इस वाक्य में भी You छिपा हुआ है।)

किन्तु Thank you में I छिपा हुआ है।

  • Thank you = I thank you.

प्रायः वाक्य में Subject (उद्देश्य) पहले आता है और Predicate बाद में आता है किन्तु कभी-कभी वाक्य प्रभावपूर्ण बनाने के लिए यह क्रम बदल भी जाता है; जैसे-

  • A barking sound the shepherd hears.
  • Sweet are the uses of adversity.

उपरोक्त वाक्यों में “hears a barking sound” और “sweet are” predicate हैं, जबकि “the shepherd”, “the uses of adversity” subject हैं।

Hence:

The subject denotes the person or thing about which something is said. The predicate tells something about the subject.

DIVISION OF THE PREDICATE

जिस प्रकार Subject (उद्देश्य) को उसके विभिन्न भागों में विभाजित किया जाता है, उसी प्रकार Predicate (विधेय) का भी विभाजन उसके विभिन्न भागों में किया जाता है।

Parts of the Predicate-

  1. Verb
  2. Object
  3. Complement

Predicate

निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-

  • Harish bought a pen. (हरीश ने एक पैन खरीदा।)

इस वाक्य में ‘Harish‘ Subject है और ‘bought a pen‘ Predicate है। इस वाक्य के Predicate (विधेय) को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है-

  1. Verb- bought.
  2. Object-  a pen.

कर्म (Object) ज्ञात करने की विधि– दिये हुए वाक्य की क्रिया (Verb) में ‘क्या‘ लगाकर प्रश्न कीजिए; जैसे-

प्रश्न– हरीश ने क्या खरीदा ?
उत्तर – एक पैन (a pen).

अतः इस वाक्य में ‘a pen’ – Object (कर्म) हुआ।

नोट– जिस वाक्य में क्रिया (Verb) के साथ कर्म (Object) होता है, वह क्रिया Transitive Verb (सकर्मक क्रिया) कहलाती है।

कुछ Transitive verbs के साथ (जैसे give, tell, lend, ask, buy, offer, forgive, bring, teach, send, promise, get, fetch आदि) दो Objects आते हैं; जैसे-

  • Harish told me a story. (हरीश ने मुझे एक कहानी सुनायी।)

इस वाक्य में Told क्रिया (Verb) के दो Objects (कर्म) हैं- (i) Me, और (ii) A story.

जब किसी वाक्य में Verb के साथ दो Objects का प्रयोग होता है, उनमें एक Direct object होता है और दूसरा Indirect object.

इनको ज्ञात करने की विधि इस प्रकार है- Verb में ‘क्या‘ तथा ‘किसको‘ लगाकर प्रश्न कीजिए। ‘क्या’ के उत्तर में जो Object ज्ञात होगा, वह ‘Indirect object’ होगा और ‘किसको’ के उत्तर में प्राप्त होने वाला Object ‘Direct object’ होगा।

Direct object से प्रायः वस्तु प्रकट होती है और Indirect object से व्यक्ति प्रकट होता है।

उदाहरण के लिए:-

  • Harish gave me a book. (हरीश ने मुझे एक पुस्तक दी।)

प्रश्न– हरीश ने मुझे क्या दिया ?
उत्तर– a book. (एक पुस्तक)
प्रश्न– हरीश ने पुस्तक किसे (या किसको) दी ?
उत्तर– me. (मुझे)

इस प्रकार ज्ञात हुआ कि ‘me‘ Indirect object है और ‘a book’ Direct object है।

Objects के ज्ञान के लिए निम्न Table को ध्यानपूर्वक पढ़िए-

SubjectPredicate
VerbObject
(Direct)
Object
(Indirect)
Ramagavea bookto him
My fathersenta letterto me
Mr. Guptataughtgrammarto her
Ipromisedhelpto my friend

उपर्युक्त तालिका के प्रत्येक वाक्य का Predicate part सकर्मक क्रिया (Transitive verb) और उसके दो कर्म (Objects) से मिलकर बना है। क्रिया (Verb) के तुरन्त बाद Indirect object है और उसके पश्चात Direct object है। Indirect object कोई Noun (सजीव या जीवित प्राणी), Noun phrase अथवा Personal pronoun (पुरुषवाचक सर्वनाम) होता है।

Direct object प्रायः निर्जीव वस्तु (Inanimate) होती है।

Indirect Objects के ज्ञान के लिए निम्न Tables को ध्यानपूर्वक पढ़िए-

SubjectPredicate
VerbObject
(Direct)
Object
(Indirect)
Ramagavea bookto him
My fathersenta letterto me
Mr. Guptataughtgrammarto her
Ipromisedallto my friend
Hecalleda taxifor her

उपर्युक्त तालिका के प्रत्येक वाक्य का Predicate part सकर्मक क्रिया (Transitive verb) और उसके दो Objects से मिलकर बना है। इन वाक्यों में Direct object के बाद में Indirect object का प्रयोग हुआ है।

उपर्युक्त दोनों Table को ध्यानपूर्वक एक साथ पढ़ने से ज्ञात होता है कि Direct object और Indirect object के स्थानों में परिवर्तन हो गया है।

जब Indirect object बाद में आये और Direct object पहले आये, तब to और for का प्रयोग होता है। To अथवा For- Prepositions हैं। अन्तिम वाक्य में for का प्रयोग है, शेष वाक्यों में to का प्रयोग है।

Object के रूप में Gerund और Simple Infinitive का भी प्रयोग होता है क्योंकि ये दोनों Noun का कार्य करते हैं। ऐसे वाक्यों के लिए निम्न Tables को देखिए-

SubjectPredicate
VerbObject
(Gerund)
My teacherlovesreading novels.
This boylikesplaying cricket.
Ihatesmoking.
Helearntswimming.

उपर्युक्त तालिका के प्रत्येक वाक्य का Predicate part सकर्मक क्रिया और उसके Object द्वारा बना है। प्रत्येक Object (कर्म) Gerund (अर्थात Verb + ing) है।

SubjectPredicate
VerbObject
(Infinitive)
Girlsloveto sing.
Helikesto play cards.
Sherefusedto go.
My friendpromisedto help me.
Iforgotto bring my pen.
Theydecidedto leave.

उपर्युक्त तालिका के प्रत्येक वाक्य का Predicate part सकर्मक क्रिया और उसके कर्म (Object) द्वारा बना है। प्रत्येक Object (कर्म) Infinitive (to + Verb की First form) है।

COMPLEMENT (पूरक)

कुछ क्रियाओं के साथ पूरक (Complement) का भी प्रयोग होता है। पूरक का अर्थ ‘पूर्ण करने वाला’ (that which completes the sense) है। पूरक प्रयोग प्राय:  Linking verb (Is, Am, Are, Was, Were आदि) के साथ होता है, जैसे-

  • You are a boy. (तुम एक लड़के हो।)

यदि हम केवल You are कहें तो वाक्य से पूर्ण भाव व्यक्त नहीं होगा। यदि You are के बाद a boy और जोड़ दिया जाये तो You are a boy (तुम एक लड़के हो) से पूर्ण भाव स्पष्ट होता है। इस प्रकार स्पष्ट है कि इस वाक्य में ‘a boy’ क्रिया (is) का Complement है।

Complement (पूरक) के ज्ञान के लिए निम्नलिखित tables पढ़िए-

SubjectPredicate
VerbObjectComplement
(Noun/Noun phrase)
Theynamedhis houseAnand Bhawan.
Pandit MotilalappointedHarimonitor.
The teacherelectedRaviChairman.
The memberschosehimtheir leader.

उपर्युक्त तालिका में प्रत्येक वाक्य का Predicate (विधेय) – Verb (क्रिया), कर्म (Object) तथा Object के पूरक (Complement) से बना है। ऐसे पूरकों को Object complements या Objective complements कहते हैं क्योंकि ये Objects को पूर्ण बनाते हैं तथा ऐसे Verbs को Factitive verbs कहते हैं। इस तालिका के Complements (पूरक) Noun/Noun phrase हैं ।

SubjectPredicate
VerbObjectComplement
(Adjective/Adj. Phrase/Past Participle)
Ithinkitnecessary.
Hekeepshis clothesclean.
Your letterfoundusworried.
The secretarymadehimguilty.
The judgethoughtthe peonvery honest.

उपर्युक्त तालिका के Complement (पूरक) Adjective, Adjective phrase या Past participle हैं। Necessary, clean, guilty का प्रयोग Adjective की तरह हुआ है। Very honest का प्रयोग Adjective phrase की तरह हुआ है जबकि Worried का प्रयोग Past participle की तरह हुआ है।

Verb ‘Be’ के रूपों के साथ Complements का प्रयोग

Is, Am, Are, Was और Were क्रिया Be के ही रूप हैं। इनके साथ Complement का प्रयोग होता है। इसके लिए निम्न तालिकाओं को ध्यानपूर्वक देखिए-

SubjectPredicate
Verb ‘BE’
(Is, Am, Are, Was, Were)
Complement
(Noun)
Thisisa pen.
My brotherisan engineer.
WeareScouts.
Youarean Indian.
Iama teacher.
Heisa shopkeeper.
Theyaresoldiers.

उपर्युक्त तालिका में is, are, am, was, were के साथ Complements का प्रयोग किया गया है। ये Complements- Nouns/Noun phrases हैं ।

SubjectPredicate
Verb ‘BE’
(Is, Am, Are, Was, Were)
Complement
(Adjective)
Ruchiwasbeautiful.
Rameshwashonest.
Weareold.
These booksaresad.
Theyarecostly.

उपर्युक्त तालिका के प्रत्येक वाक्य में Complements ‘Adjective‘ का प्रयोग किया गया है। Predicate ‘Verb + Adjective‘ हैं ।

SubjectPredicate
Verb ‘BE’
(Is, Am, Are, Was, Were)
Complement
(Adverb/Adverbial Phrase)
The booksareon the chair.
Youwerein the field.
Heishere.
Sheisthere.

उपर्युक्त तालिका में पहले वाक्य का Predicate (विधेय) Verb और Adverbial phrase (on the chair) से मिलकर बना है। दूसरे वाक्य का Predicate क्रिया तथा Adverbial phrase (in the field) से मिलकर बना है। तीसरे और चौथे वाक्य में Predicates (विधेय) क्रिया और क्रिया-विशेषण (Adverb) से मिलकर बने हैं।

FAQs: Find Subject & Predicate in the following sentences

1. He paid you the money.

Subject– He, Predicate-paid you the money.
Predicate parts: Verb-paid, Indirect object-you, Direct object-the money.

2. The players elected Sharad captain.

Subject– The players, Predicate-elected Sharad captain.
Predicate parts: Verb-elected, Object-Sharad, Objective complement (Noun)- captain.

3. The news made him happy.

Subject– The news, Predicate-made him happy.
Predicate parts: Verb-made, Object-him, Objective complement (Adjective)-happy.

4. I want to sleep.

Subject– I, Predicate-want to sleep.
Predicate parts: Verb-want, Object (Infinitive)—to sleep.

5. My elder brother enjoys swimming.

Subject– My elder brother, Predicate enjoys swimming.
Predicate parts: Verb-enjoys, Object (Gerund)-swimming.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *